Trending: किसी अपने की शादी होती है तो लोग ये सोचने लग जाते हैं कि तोहफे में क्या ऐसा खास दिया जाए जो यादगार बन जाए. एक भाई ने अपनी बहन की शादी पर बहुत सोचसमझ कर ऐसा तोहफा दिया है कि वो उसे पूरी जिंदगी नहीं भूल सकती है. सबकी जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्व माता-पिता का होता है. जिनके सिर पर इनका साया होता है वो खुशनसीब होते हैं. जिनके पास ये दौलत नहीं होती वो हमेशा इनकी कमी महसूस करते हैं. एक बहन की शादी में भाई ने अपने स्वर्गीय पिता की वैक्स की मूर्ति तोहफे में दी है.


शादी वाले दिन भाई ने पिता की मोम की मूर्ति बहन को दी तो सब देखते रह गए. बहन की तो खुशी का ठिकाना नहीं था. अपने स्वर्गीय पिता की हूबहू जीवंत मूर्ति देखकर दुल्हन बनी बेटी अपने आंसू न रो सकी और रोने लगी. वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई. अपने पिता का जीवंत रूप अपने सामने देखकर बेटी अपने पिता की मूर्ति को गले लगाकर रोने लगी और उसे चूमने लगी. घरवालों के साथ साथ समारोह में शामिल हुए सभी लोगों ने पिता की इस प्रतिमा के साथ फोटो भी खिंचवाई. 


 






भाई आविला अवुला फानी ने अपनी बहन को अपने स्वर्गीय पिता अवुला सुब्रह्मण्यम की मोम की प्रतिमा (Wax Statue) से आश्चर्यचकित कर दिया.  उनके दिवंगत पिता के मोम के पुतले की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में दुल्हन और उसकी मां को मोम के पुतले को देखकर रोते हुए दिखाया गया है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक फानी ने बताया है कि कोरोना महामारी के समय उनके पिता को कोविड हो गया था और उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो जाने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी. तब फानी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में थे. फानी ने ये भी बताया कि उनकी मां और पिता एक साथ बीएसएनएल (BSNL) में कार्य करते थे.


फानी ने पिता की ये वैक्स स्टेच्यू कर्नाटक से बनवाई है जिसको बनने में एक साल से ज्यादा का समय लगा है. सचमुच इंसानों जैसी दिखने वाली इस प्रतिमा को बनवाना कोई आम बात नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Trending Rajasthan: दाढ़ी वाले दूल्हे की No Entry, शादी में क्लीन शेव रखना है जरूरी


Watch: एक चोर ने केक काटकर मनाया अपना बर्थडे, देखिए ये मजेदार वीडियो