Watch: बिल्ली को बचाने के लिए छोटे लड़के ने भिड़ाई ऐसी तरकीब, देखते रह गए सब
ट्रेंडिंग वीडियो में एक छोटा लड़का ऊंचाई में जा फंसी एक सफेद बिल्ली को बचाते दिखाई देता है. तरह तरह की तरकीब लगाकर आखिरकार ये छोटा लड़का बिल्ली को बचा ही लेता है.
Trending : आजकल लोग खुद की जिंदगी में इतने व्यस्त होते हैं कि उनको जानवर क्या और इंसान क्या, किसी से कोई मतलब नहीं होता है. लेकिन सभी ऐसे नहीं होते हैं. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जिनमें जानवरों के प्रति लोगों के स्नेह और देखभाल को दिखाया जाता है.
ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया गया है जिसमें एक बिल्ली की मदद करते एक छोटे लड़के को दिखाया गया है. दरअसल ये बिल्ली बाउंड्री के ऊपर छत पर जाने कैसे पहुंच जाती है जहां से नीचे आना उसके लिए संभव नहीं हो पाता है. बिल्ली को बेसहाय देखकर एक छोटा लड़का उसकी मदद करने लगता है. चूंकि लड़का खुद छोटा होता है इसीलिए वो खुद बिल्ली तक नहीं पहुंच पा रहा होता है. तो वो पहले एक त्रिकोण आकर का स्टॉपर लेकर आता है जिसे अपने हाथ से ऊपर करता है और बिल्ली को उस पर आ जाने के लिए कहता है. लेकिन बिल्ली को उस पर चढ़ने में दिक्कत होती है और वो समझती है कि इससे वो गिर भी सकती है. वीडियो के लास्ट में लड़का एक बड़ा बॉक्स ले आता है और बिल्ली उस बॉक्स के अंदर उछल (jump) कर चली जाती है और लड़का सावधानी से बॉक्स को अपने सिर पर उठाकर नीचे ले आता है.
वीडियो देखें:
यूजर्स ने की बच्चे की तारीफ
सभी यूजर्स लड़के को बिल्ली की मदद करता देख आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि लड़के ने एक से बढ़कर एक तरकीब लगा दी उस बिल्ली को बचाने के लिए.
वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज़
वीडियो में लड़के की बहादुरी और एकाग्रता को देखकर सब चौंक रहे हैं. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और उसे अब तक लगभग 1 करोड़ 50 लाख लोग देख (15M views) चुके हैं और 92K यूजर्स ने वीडियो को पसंद (like) भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: कुत्ते और बिल्ली की नहीं देखी होगी ऐसी Cute दोस्ती, वायरल वीडियो देखकर मस्त हो जाएंगे
Watch: ये बिल्ली करती है जिम में वर्कआउट, वीडियो देखकर पसीने और हंसी दोनों छूट जाएंगे