Trending: कान्सास राज्य के लॉरेंस शहर ( Lawrence, Kansas) के पास शुक्रवार को एक कोयला से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसके बाद भरी मात्रा में कोयला चारों तरफ फैल गया और रेलवे लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. रेलवे को इस हादसे से भरी नुकसान तो हुआ है लेकिन फिलहाल किसी आदमी को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है. हादसे के बाद शाम करीब 5:10 बजे  जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई.


कोयला ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन बड़ी मात्रा में कोयले बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है.


वीडियो देखें:







अगस्त रुडिसेल का लॉरेंस टाइम्स के साथ फिल्माया गया यह ड्रोन वीडियो दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन और कोयले के चारों तरफ फैलाव को दर्शाता है. डगलस कंपनी के कान शेरिफ ने बताया कि "लगभग 20 कार्गो कारें इंजन से अलग हो गईं और पटरी से उतर गईं, जिससे उत्तर 1900 रोड पर रेल और रेलवे क्रॉसिंग को काफी नुकसान हुआ है. बड़ी मात्रा में कोयला गिरा हुआ है"


स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि 17 जून को कान्सास के लॉरेंस के पास एक कोयला ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेन की पटरियों को भारी नुकसान हुआ है. डगलस काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता जॉर्ज डाइपेनब्रॉक ने पुष्टि की कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे का ये इलाका लॉरेंस म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के करीब है. घटना की पूरी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Watch: टोमा में आया भयंकर बवंडर, तबाही ऐसी कि भारी से भारी ट्रक भी गए पलट


Watch: बराक ओबामा ने शेयर किया गाने का शानदार वीडियो, वायरल हो गया पोस्ट