Trending Washington: अमेरिका में शनिवार 11 जून को नेशनल मार्च फॉर आवर लाइव्स गन रिफॉर्म रैली (March For Our Lives- gun reform rally) का आयोजन किया गया था. ये आयोजन वॉशिंगटन के नेशनल मॉल में किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदूक हिंसा (gun violence) के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ मिनट का मौन रखा गया था, तभी भीड़ चौंक गई और इधर उधर भागने लगी. भीड़ को इस तरह से तितर बितर होता देखा लाउडस्पीकर से किसी महिला की आवाज आती है और वो सबसे गुजारिश करती है कि कोई अपनी जगह से न हिले, सब अपनी जगह पर रहें, और उसने ये भी बताया कि यहां कोई भी समस्या नहीं है.
इस पूरी घटना को फोटोजर्नलिस्ट तारा स्ज़ेपंस्की ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो को यूट्यूब (YouTube) पेज स्टोरीवायरल पर साझा किया गया है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारियों को नेशनल मॉल में इकट्ठा हुए देखा जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार वहां इकट्ठा हुई भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने चिल्लाकर कहा कि बंदूक की गोली चली, जिससे वहां मौजूद भीड़ में अफरा तफरी मच गई क्योंकि लोग पहले से ही हाल में हुई हिंसा से दहशत में थे तो उनको और कुछ नहीं समझ आया, उनको लगा कि कोई हिंसा होने वाली है और भीड़ में सभी लोग डर के मारे भागने की कोशिश करने लगे. हालंकि घटना के कुछ देर बाद जब सब कुछ सही हो गया तो कार्यक्रम को फिर से पूर्व निर्धारित समय से शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
Watch: थाईलैंड पुलिस ने ऐसे गाया बॉलीवुड गाना, सबके उड़ गए होश, वायरल वीडियो देखें
Trending: बोर हो गया था इसलिए करोड़ों की जॉब छोड़ दी, अजब गजब है इसकी कहानी