Trending: इंग्लैंड में एक अजीबो गरीब घटना हुई है. यहां नॉर्थम्प्टन (Northampton) में पुलिस की ऑनलाइन चल रही मीटिंग (Online Live Session) को अचानक रद्द करना पड़ा. वजह सुनकर हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी.


दरअसल पुलिस ने बताया कि उन्होंने 16 जून को एक फेसबुक लाइव प्रश्नोत्तर सत्र (Q&A session) का आयोजन किया था लेकिन अचानक बीच में ही इसे रद्द करना पड़ा क्योंकि जिस कमरे में ये ऑनलाइन सेशन हो रहा था वहां अचानक हजारों मधुमंखियों ने हमला कर दिया. पुलिस बल ने अपने नॉर्थम्प्टन वूटन हॉल मुख्यालय का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मधुमक्खियों की जोरदार भनभनाहट सुनी जा सकती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा कमरा और खिड़कियां मधुमक्खियों से भरे हुए हैं.


वीडियो देखें:



 


वीडियो में मधुमक्खियों को खिड़की के चारों ओर घूमते हुए दिखाया गया है. पुलिस बल ने वीडियो पोस्ट करते समय अपने मुख्य कांस्टेबल पर चुटकी ली कि वो "छोटी पर्याप्त वर्दी" की तलाश कर रहा था ताकि मधुमक्खियों को काम पर लगाया जा सकें.


मधुमक्खी पालक ने हल की समस्या


बाद के एक अपडेट में, जिसमें हैशटैग #BeesInTheBoardroom और #StingOperation शामिल थे, पुलिस ने जानकारी दी कि बाद में एक मधुमक्खी पालक (Beekeeper) को बुलाया गया था जिसके बाद मधुमक्खियों (Bees) को वहां से सुरक्षित (Safely) ले जाने की प्रक्रिया हो सकी. उन्होंने आगे लिखा कि इस बीच, हम पूछताछ कर रहे थे कि क्या हमें पर्याप्त छोटी वर्दी मिल सकती है ताकि इन मधुमक्खियों को भी काम पर लगाया जा सकता है. पुलिस अपडेट का जवाब देते हुए एक फेसबुक उपयोगकर्ता (Facebook User) ने मजाकिया सुझाव दिया कि समस्या को हल करने के लिए पुलिस को "Swat" टीम को भेजना चाहिए. आगे पुलिस ने बताया कि प्रश्नोत्तर के लिए जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी



ये भी पढ़ें:


Watch: फर्स्ट क्लास ब्रिटिश एयरवेज में मिलता है थर्ड क्लास खाना, एयरलाइन ने माफ़ी मांगी


Trending: 5 साल की बच्ची ने लिखी किताब, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड