Watch: घोड़े कुत्ते और महिला में लगी रेस, स्केटिंग करती महिला है सबसे तेज
Twitter पर शेयर किए गए इस वीडियो में स्केटिंग करती महिला को सड़क पर तेज़ी से भागते दिखाया गया है जिसके साथ कुत्ता और घोड़ा भी भाग रहे होते हैं जो कुछ देर बाद एक रेस में बदल जाती है.
![Watch: घोड़े कुत्ते और महिला में लगी रेस, स्केटिंग करती महिला है सबसे तेज trending video of horse dog and lady on skate having race on road goes viral Watch: घोड़े कुत्ते और महिला में लगी रेस, स्केटिंग करती महिला है सबसे तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/70fad7ac3f0f30f029d6c6583d16dd47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: सोशल मीडिया पर रोमांच से भरपूर वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता है. इस तरह के वीडियो अकसर ऑनलाइन शेयर करते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक महिला का वायरल हुआ है जो सड़क पर स्केटिंग कर रही है. अब आप सोचेंगे इसमें क्या नया है. दरअसल ये महिला बहुत तेज़ी से सड़क पर स्केटिंग करते हुए चली जा रही है साथ ही उसके दाईं ओर एक घोड़ा (horse) भी उसके साथ भागता दिखाई देता है. महिला के आगे एक कुत्ता भी भाग रहा होता है. फिर धीरे धीरे ये वीडियो एक रेस में बदल जाता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो तीनों में अचानक रेस लग गई हो. जबकि आगे वीडियो में महिला घोड़े और कुत्ते से लगातार आगे निकलते हुए दिखाई देती है. महिला इतनी तेज स्केटिंग कर रही होती है कि घोड़ा और कुत्ता उसके सामने पानी भरते नजर आते हैं.
आप भी वीडियो देखें:
Pure happiness.. 😊 pic.twitter.com/Bk3aBXkfjc
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 16, 2022
वायरल हुआ वीडियो
ट्विटर पेज "Buitengebieden" पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने के कुछ समय बाद ही ये वायरल हो गया जिसे अब तक 60 लाख से अधिक बार देखा (6.8 millions views) जा चुका है. वहीं वीडियो को नेटीजेंस बहुत पसंद भी कर रहे हैं और इस वीडियो 345k लाइक्स भी मिल चुके हैं जबकि 48.1k बार वीडियो को रीट्वीट (Retweet) किया गया है. तीनों के ये रेस देखने में बहुत मजेदार है और तीनों जी जान लगाकर सबसे आगे निकलने की जुगत में रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)