Watch: बीच सड़क ट्रैफिक पुलिस ने माइकल जैक्सन के गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले आपके सामने सब फेल
Viral Dance Video: इंदौर के ट्रैफिक पुलिस रंजीत सिंह के डांस मूव्स एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में इनको बीच सड़क पर माइकल जैक्सन की तरह डांस करते देखा जा सकता है.
![Watch: बीच सड़क ट्रैफिक पुलिस ने माइकल जैक्सन के गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले आपके सामने सब फेल trending video of Indore traffic police Ranjeet Singh dancing on the road during red light goes viral on social media Watch: बीच सड़क ट्रैफिक पुलिस ने माइकल जैक्सन के गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले आपके सामने सब फेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/3a3fb3323bc15a1da7d30c92d404ca87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Traffic Police: देश भर में अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना चुके इंदौर के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) का वीडियो एक बार फिर इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इनके डांसिंग स्टाइल के चर्चे बहुत साल पहले से है.
एक बार फिर इनके डांस का एक वीडियो यूजर्स के सामने आ गया है. रंजीत सिंह को इस वीडियो में बीच सड़क पर खड़े देखा जा सकता है और जिसे ही चौराहे पर रेड सिग्नल होता और सभी गाडियां रुक जाती हैं, वैसे ये ट्रैफिक पुलिस अपने डांस मूव्स दिखाने लगता है. उनको देखकर ऐसा लगता है मानो वो रेड सिग्नल होने का ही इंतजार कर रहे हों. वीडियो में सुपर डांसर माइकल जैक्सन का एक गाना बज रहा होता है जिससे ये और भी ज्यादा दिलचस्प बन जाता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रंजीत सिंह की डांस करने की स्टाइल माइकल जैक्सन से मिलती जुलती है. इनके ज्यादातर वीडियो इन्हीं से प्रेरित होते हैं. वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. जो लोग (user) पहले से इस ट्रैफिक पुलिस की डांस स्टाइल के बारे में नहीं जानते थे वो इनको देखकर हैरान हैं बाकी यूजर्स इनके वीडियो को अक्सर एंजॉय करते मिल जाते हैं. ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो को 6.6 million लोग पसंद(6.6 million like) कर चुके हैं और 17.6k यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह की टिप्पणियां (Comment) करके इनके डांस की तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये 'पसूरी' भी हो रहा है हिट, लेकिन वजह कुछ और है
Watch: एक आदमी ने जगन्नाथ पुरी में बांसुरी पर बजाया 'कच्चा बादाम', यूजर्स हुए मंत्रमुग्ध
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)