Trending: मौसम का मिजाज इतना गर्म है कि क्या इंसान और क्या जानवर सभी इस भीषण गर्मी (Scorching Heat) से हताहत हैं. खुले वातावरण में सूरज की तेज किरणों के बीच बंदरों (Monkeys)को तो पंखा भी नसीब नहीं होता है. ऐसे में इन बंदरों को अगर ठंडी-ठंडी आइसक्रीम (ice-cream) पकड़ा दी जाए तो कितनी ताजगी महसूस करेंगे.


फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी मंदिर के पास बहुत ढेर सारे बंदर एकत्रित रहते हैं. और एक आदमी बड़ी से पैकेट में ढेर सारी ठंडी आइसक्रीम लेकर आता है और एक एक करके सभी बंदरों को बांटने लगता है. ऐसा होता देख धीरे धीरे सभी बंदर उस आदमी के पास जमा होने लगते हैं और आइसक्रीम हाथ बढ़ाकर मांगने भी लगते हैं. वीडियो में  आए में सभी बंदरों को सड़क के किनारे और मंदिर पर चढ़कर आइसक्रीम का लुफ्त उठाते देखा गया है. ये वीडियो देखने में बहुत बढ़िया लगता है.


वीडियो देखें:



आइसक्रीम बंदरों के लिए सही या गलत


वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में पूछा गया है 'क्या इन बंदरों को आइसक्रीम देना सही है. पर ये शुगर फ्री है.' इस पर नेटीजेंस की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. किसी ने कहा देना ही तो फल दो जो इनको ज्यादा फायदा करेगा. तो किसी ने जवाब दिया जब इंसान सब कुछ खा सकते हैं तो कभी कभी ये बंदर क्यों नहीं खा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों ने यही कहा कि इस आदमी ने बहुत नेक काम किया है.


नेटीजेंस को लगा वीडियो प्यारा


सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया. वीडियो को यूजर्स का बहुत प्यार मिल रहा है. वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख (4.7m views) चुके हैं और  227k लोगों (users) ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: ये बिल्ली करती है जिम में वर्कआउट, वीडियो देखकर पसीने और हंसी दोनों छूट जाएंगे


Watch: इन कुत्तों के सोने का बिलकुल अलग है अंदाज, वायरल वीडियो देखकर हो जायेंगे हैरान