Trending Meghalaya Rain: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. यहां कई क्षेत्रों में इतनी ज्यादा बारिश हुई है अब तक के सारे रिकॉर्ड्स भी टूट चुके हैं. मेघालय (Meghalaya) का मासिनराम पृथ्वी पर सबसे ज्यादा गीला स्थान है. यहां 16 जून को सुबह 8.30 बजे से 24 घंटे की अवधि में 100 सेंटीमीटर बारिश हुई थी.


मासिनराम कस्बे में एक झरने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से देखा जा रहा है और लगातार साझा (Share) भी किया जा रहा है. वहां पहुंचे किसी पर्यटक (Tourist) ने इसका वीडियो को चलती कार में बनाया है, इसमें एक पुल के पार पानी बहता हुआ दिखाया गया है और सभी कारें एक एक करके वहां रुकती जाती है ताकि पहले पानी निकल सके.


वीडियो देखें:







वीडियो में सभी हैं परेशान
वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा सकता है ओह माय गॉड. एक आदमी वीडियो में कहता सुनाई देता है कि ये बादल नहीं बल्कि पानी है. हालांकि, कार चला रहे शख्स ने कार को आगे ले जाना शुरू कर दिया. घबराकर कार में मौजूद अन्य लोगों ने उससे रुकने की गुहार लगाई और कहा "कार में बच्चे हैं".


पोस्ट को मिले लाखों व्यूज़
यूजर्स ये वीडियो देखकर हैरान हैं. पोस्ट पर तरह तरह की टिप्पणी (comment) करके अपनी हैरानी जाहिर की है. इस वीडियो अब तक 1.4 M लोग देख (views) चुके हैं.


बारिश से अस्त व्यस्त हुआ जीवन
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पिछले 81 वर्षों में मासिनराम में 24 घंटे की अवधि में इस वर्ष सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन दिनों में असम और मेघालय में भारी बारिश के कारण 39 लोगों की मौत हो गई है. इस मानसून सीजन में कुल मिलाकर 90 मौतें हो चुकी हैं.  असम में बाढ़ से 2.6 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जिला अधिकारियों को लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने मृतकों के प्रत्येक परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:


Watch: टोमा में आया भयंकर बवंडर, तबाही ऐसी कि भारी से भारी ट्रक भी गए पलट


Watch: फर्स्ट क्लास ब्रिटिश एयरवेज में मिलता है थर्ड क्लास खाना, एयरलाइन ने माफ़ी मांगी