Watch : बिहार में लूटपाट के दौरान ज्वेलरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
Viral Video: बिहार के हाजीपुर में 5 हथियारबंद लुटेरों ने एक आभूषण की दुकान (Jewellery Shop) पर हमला कर दिया. दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या करके नगद और आभूषण लेकर फरार हो गए.
![Watch : बिहार में लूटपाट के दौरान ज्वेलरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात trending video of murder and loot in a jewellery shop of Hajipur in Bihar goes viral Watch : बिहार में लूटपाट के दौरान ज्वेलरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/c9ddc8bb8c8d76fb24a6d4b24fe94d19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Hajipur Loot: लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से पांच लुटोरों ने एक आभूषण की दूकान(Jewellery) में हमला बोल दिया और इसी दौरान इन लुटेरों ने दुकान के मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये घटना बिहार के हाजीपुर की है. देर शाम को यहां एक ज्वेलरी की दुकान में हथियारबंद लुटेरे घुस आए. इन सभी के चेहरे मास्क से ढके हुए थे. दुकान में अंदर ग्राहक की बैठे थे, जिन्हें ये लुटेरे धमकाने लगे. फिर वहां मौजूद दुकान के मालिक पर इन लोगों हमला कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकान के मालिक और लूटरों के बीच कुछ कुछ कहा सुनी भी हुई. लुटेरे दुकान में लगे सारे आभूषण एक एक करके समेटने लगे तो मालिक ने इसका विरोध किया जिसपर एक लुटेरे ने मालिक के पेट में गोली मार दी.
वीडियो देखें:
सीसीटीवी में कैप्चर फुटेज (CCTV Footage) में देखा जा सकता है कि मालिक गोली लगने के बाद कोने में गिरा पड़ा रहता है. लुटेरे दुकान से नगद और आभूषण लेकर वहां से फरार हो जाते हैं. लुटेरों के भागने के बाद घायल मालिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है जहां मालिक ने दम तोड़ दिया. पुलिस (Bihar Police) पूरे मामले की जांच का रही है और सुराग ढूंढने में जुटी हुई है. हालंकि ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाती हैं.
ये भी पढ़ें:
Trending: इंडिगो स्टाफ ने 6 साल के बच्चे को खाना देने से किया इंकार, पैरेंट्स ने ट्वीट कर किया दावा
Trending Rajasthan: दाढ़ी वाले दूल्हे की No Entry, शादी में क्लीन शेव रखना है जरूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)