Watch: टोमा में आया भयंकर बवंडर, तबाही ऐसी कि भारी से भारी ट्रक भी गए पलट
United Nation में 15 जून को विस्कॉन्सिन के टोमा के पास एक बवंडर के आने का बाद भारी तबाही देखी गई है. बवंडर इतना ज्यादा तेज था कि इसकी वजह से कई सेमी-ट्रेलर ट्रकों को पलटते हुए देखा गया है.
Trending: 15 जून को विस्कॉन्सिन के टोमा (Tomah, Wisconsin) के पास एक बवंडर के छूने के बाद वहां अत्यधिक क्षति पहुंची है. इस बवंडर में रास्ते में कई सेमी-ट्रेलर ट्रकों को पलटते हुए देखा गया है.
कार चलाते हुए एक महिला जिनका नाम टॉमलिंसन है उन्होंने इस तबाही का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया है. धीरे धीरे एक हाईवे पर ड्राइव करती टॉमलिंसन के रिकॉर्ड किए गए फुटेज में कई फ़्लिप-ओवर ट्रक दिखाई देते हैं यानी रास्ते में कई ट्रकों को सड़क पर पलटा हुआ देखा जा सकता है जो भरी तबाही और भयावह बवंडर को दर्शाते हैं.
वीडियो देखें:
टोमा के पास बवंडर, पश्चिमी विस्कॉन्सिन तूफान से हुई क्षति पर राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि विभाग ने पहले ही तूफान के आने की चेतावनी जारी की थी. इस तूफान के आने के बाद तूफान अपने पीछे कई टन मलबा भी छोड़ कर गया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने पुष्टि की कि उस दिन तोमा के पास एक बवंडर जमीन को छू गया था जिसके बाद किसी भी इंसान को चोट पहुंचाने की कोई खबर नहीं है लेकिन माल का काफी नुकसान हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टोमा में देखे गए एक बवंडर को बड़ा और बेहद खतरनाक बताया गया है और मलबे को रडार पर उछलता हुआ देखा गया है.
तेज रफ्तार से आया बवंडर
बवंडर को मॉस्टन से 7 मील (11.27 किलोमीटर) उत्तर पूर्व में भी देखा गया था. इस बवंडर के साथ आई तेज बारिश की वजह इसको सही से देख पाना मुश्किल था.
भयावह है ये मंजर
यूट्यूब पेज स्टोरीफुल (StoryFul Viral) पर टॉमलिंसन का रिकॉर्ड किया गया वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद टॉमलिंसन ने स्टोरीफुल को बताया कि यह एक ऐसा दृश्य और स्थिति थी जिसकी मुझे आशा है कि मेरे जीवनकाल में फिर से नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:
Trending: 5 साल की बच्ची ने लिखी किताब, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Watch: दूल्हे और उसके दोस्त ने किया Open Audi में डांस, फिर हुआ लाखों का चालान