Trending Elephant Birthday: सभी जानते हैं कि हाथी (Elephant) कितने अविश्वसनीय रूप से मिलनसार होते हैं और ये बहुत कोमल और दयालु जानवर होते हैं. हाथी अत्यधिक संवेदनशील भी होते हैं.


वायरल वीडियो में तिरुचिरापल्ली में अरुल्मिगु जंबुकेश्वर मंदिर के एक आराध्य हाथी का जन्मदिन मनाया गया है. इस हाथी का नाम अकीला है. मंदिर में भक्तों ने अकीला हाथी का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां के लोग हाथी को कितना प्यार दे रहे हैं. अकीला के जन्मदिन के मौके को और भी जानदार बनाने के लिए भक्तों ने अकीला को बैंगनी रंग के कपड़े और माला से लपेट दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के आगे भक्तों ने बड़े बड़े थाल में ढेर सारे विभिन्न प्रकार के फल रख दिए हैं जिसे हाथी ने बड़े मजे से खाए. अकीला वीडियो में बहुत खुश है और अपनी खुशी का इजहार उसने सूढ़ उठाकर किया.


वीडियो देखें:






यूजर ने भी किया हाथी को Wish
पोस्ट को सभी यूजर्स ने बहुत पसंद किया है. किसी हाथी का जन्मदिन इतने भव्य तरीके से मनाते देखना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा है. एक यूजर ने पोस्ट पर टिप्पणी (comment) करके लिखा कि हाथी इंसानों के बहुत अच्छे दोस्त होते हैं और हमारी स्वदेशी संस्कृति में ज्ञान के प्राणी के रूप में पूजे जाते हैं. हाथी बहुत बुद्धिमान माने गए हैं जो वो वास्तव में हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अकिला है चीज पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और वो अपना सिर लगतार हिला रहा है और अपना जन्मदिन बहुत अच्छे से मना रहा है.
ये भी पढ़ें:


Watch: ये पक्षी अपनी मां के जाने से है परेशान, वीडियो देख भावुक हुए लोग


Watch: मां ने गाया ऐसा गाना, सभी को बना दिया अपनी आवाज का दीवाना