Trending Assam Tea : भारत में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुवात चाय पीकर करते हैं. भारतीयों (Indian) का सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ चाय (Tea) है जो लोग लगभग प्रतिदिन पिया जाता है. आसाम (Assam) की चाय दुनियाभर में मशहूर है. सब जानते हैं कि चाय बनाने में प्रयोग आने वाली चायपत्ती बागानों में उगाई जाने वाली खुशबूदार चाय की पत्तियों से बनती है, जिसकी खेती पहाड़ियों में की जाती है. मगर क्या कभी आपने इस चायपत्ती को बनते हुए देखा है.


वायरल वीडियो में आसाम की एक फैक्ट्री में चायपत्ती बनने का पूरा तरीका (process) दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी बड़ी मशीनों की मदद से चाय की पत्तियों को कई बार साफ पानी से धोया जाता है. बाद में इन पत्तियों को बारीक करने का काम भी मशीनों से ही किया जाता है. बारीक होने के बाद पत्तियों को मशीन से सुखाने का कार्य होता है जिसके कई स्टेप के बाद चायपत्ती तैयार हो जाती है और इसको पैक किया जाता है.


वीडियो देखें:



चाय का सफर


चायपत्ती बनने का प्रोसेस बहुत लंबा होता है. इसके पीछे कई लोगों की कड़ी मेहनत होती है. पत्तियों को उगाने से लेकर बाजार आने तक का सफर आसान नहीं होता है. इन सबकी मेहनत के बाद ही घर पर बैठकर आराम से लोग चाय की चुस्की का आनंद ले पाते हैं.


वीडियो को करोड़ों व्यूज मिले


चायपत्ती बनने के इस पूरे प्रोसेस को देखना यूजर्स के लिए एक नया अनुभव है. चाय (tea) तो ज्यादातर सब पीते हैं लेकिन कभी किसी ने इसको ऐसे बनते हुए नहीं देखा था. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ. वीडियो को साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख (35 million views) चुके हैं और 861k यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch Smart Donkey: ये गधा, 'गधा' नहीं है, वीडियो देखकर आप भी यही बोलेंगे


Trending Kerala: बाइक पर सवार 5 लड़कों की इंस्टाग्राम रील वायरल, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक