Watch: हवा में उछालकर महिला ने बनाए गोबर के उपले, यूजर्स ने दिया बास्केटबॉल टीम में खेलने का सुझाव
Viral Cow Dunk Cakes: आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला को दीवार पर काफी ऊंचाई तक बढ़िया निशाना साधते हुए गोबर के उपले बनाते दिखाया गया है.
Trending: भारतीयों में टैलेंट की कमी नहीं है. शहर हो या गांव, यहां सभी में टैलेंट कूट कूट कर भरा होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिनको देखकर यूजर्स को अपने आसपास फैली छुपी प्रतिभा का ज्ञान होता है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमें एक महिला को दीवार पर गोबर से उपले (Cow dunk cakes) चिपकाते देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में महिला गोबर को हाथ पर लेकर दीवार पर काफी ऊंचाई तक फेंकती नजर आती है और इसका निशाना एकदम परफेक्ट होता है. दीवार पर चिपके गोबर के उपलों को देखकर सभी यूजर्स हैरान हैं. गोबर को गोल करके उससे दीवार पर इतना परफेक्ट निशाना साधा जाता है मानो कोई बास्केट के अंदर बॉल डालकर गोल (Goal) कर रहा हो.
वीडियो देखें:
Indian basket ball team is searching for her. pic.twitter.com/hE2dBy7nAu
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 29, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Deepanshu Kabra) ने शेयर किया है. 24 सेकेंड के इस वीडियो में इस महिला ने अपनी कमाल की प्रतिभा दिखाई है. वीडियो को अब तक 649k व्यूज़ मिल चुके हैं और 24k लोगों (users) ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो को शेयर करते समय एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है,"Indian basketball team is searching for her". इस वीडियो को देखने के बाद सभी नेटीजेंस भी इस महिला को बास्केटबॉल खेलने का सुझाव दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: बहन की शादी पर भाई ने दिया ऐसा तोहफा, सभी की आखें हो गईं नम