Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि जब अचानक कोई मुसीबत सिर पर आ जाती है तो दिमाग एकदम काम करना बंद कर देता है. तब कुछ समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए. ऐसे में ज्यादातर लोग मुसीबत से बचकर भाग जाते हैं. जबकि कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो मुसीबत से भागने के बजाय उसका डटकर सामना करते हैं. ऐसा ही एक हादसा पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर हुआ जब वहां अचानक आग लग गई. और सब भाग खड़े हुए सिवाय एक बहादुर महिला के. क्या है पूरा मामला आइए देखते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो China के एक पेट्रोल पंप का है. इस पेट्रोल पंप पर कई लोगों को अपने-अपने वाहनों के साथ पेट्रोल भरवाने का इंतजार करते देखा जा सकता है. तभी अचानक वहीं खड़े एक गुड ऑटो रिक्शा में आगे की तरफ आग लग जाती है. उस पर सवार चालक अपनी जान बचाकर तुरंत नीचे उतरकर भाग जाता है. जबकि बाकी खड़े लोग भी अपनी जान बचाकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. लेकिन वहीं मौजूद पेट्रोल पंप की ही एक महिला कर्मचारी अपनी बहदूरी का परिचय देती है और अपनी सूझबूझ और निडरता से तुरंत फायर सिलेंडर की सहायता से आग को बुझा देती है.
वीडियो देखें:
https://twitter.com/suryanandannet/status/1526932863014215680?t=LZ_L7ciT-Q4ymlLVjG9Wvg&s=19
"बहादुर महिला को सलाम"
उसकी इस बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते इस महिला के लिए "बहादुर महिला को सलाम" ( Salute to the Brave lady) लिखा गया है. साथ ही ये भी लिखा है कि अपने presence of mind के साथ आग का सामना किया है जबकि बाकी लोग वहां से भाग गए. अगर वो आग पर काबू न पाती तो ये आग पेट्रोल पंप पर एक भारी आपदा का रूप ले सकती थी.
अंत भला तो सब भला
खैर वो कहते हैं ना अंत भला तो सब भला. इस बहादुर महिला की बुद्धिमत्ता के लोग कायल हुए जा रहे हैं और कमेंट्स करके उसकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. ऐसे video से हमें विपरीत परिस्थितियों में मुसीबत का सामना निडरता से करने की प्रेणना देते हैं. ऐसी बहादुर महिला को salute.