Trending: अमेरिका के बहुचर्चित पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barak Obama) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है. वीडियो कोपेनहेगन में बालकनी में अभ्यास करते गायकों का है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा साझा किया गया ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. ये वीडियो बहुत ज्यादा भावपूर्ण स्वरों में गाते गायकों के एक समूह को दर्शाता है.
अमरीका के ४४वें राष्ट्रपति रहे ओबामा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "जब मैं कोपेनहेगन में था, मैं गायकों के इस समूह की ओर खींचा चला गया, जो अपनी बालकनी पर अभ्यास कर रहे थे. वे शानदार थे - सुनिए."
वीडियो तीन दिन पहले पोस्ट किया गया है.साझा किए जाने के बाद से, क्लिप को 4.9 मिलियन से अधिक बार देखा (View) जा चुका है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों का ध्यान इस वीडियो (Video) में गए रहे गायकों की जुगलबंदी पर भी गया जो लाजवाब है.
ये पोस्ट लोगों को इतनी पसंद आई कि वो खुद को तरह-तरह के कमेंट (Comments) करने से नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की धन्यवाद ओबामा जी इतना बढ़िया वीडियो शेयर करने के लिए.
ये भी पढ़ें:
Watch: साइकिल चलाते हुए लड़की ने किया डांस, लोगों ने कहा जरा संभलकर
Watch: दूल्हे और उसके दोस्त ने किया Open Audi में डांस, फिर हुआ लाखों का चालान