Viral Video: बॉलीवुड गाने पर चरवाहे ने किया धांसू डांस, इतना अच्छा लगा वीडियो कि लोग शेयर करते चले गए
Dance Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ सेकंड में चरवाहे ने इतना जबरदस्त डांस किया कि बार-बार देखने का मन करता है.
![Viral Video: बॉलीवुड गाने पर चरवाहे ने किया धांसू डांस, इतना अच्छा लगा वीडियो कि लोग शेयर करते चले गए Trending Video shepherd OMG Dance Video on BollyWood Song Dulhe Raja Went Viral on Social Media Viral Video: बॉलीवुड गाने पर चरवाहे ने किया धांसू डांस, इतना अच्छा लगा वीडियो कि लोग शेयर करते चले गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/aaab89d7e983c62d1e4176549fc2e8241669919364663604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Video: सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी को भी रातों रात स्टार बना सकता है. अभी हाल में पाकिस्तानी लड़की आएशा ने दुनिया भर में अपने यूनिक डांस स्टाइल से धूम मचा दी. भारत में भी उनके डांस स्टाइल को जमकर पसंद किया गया. सैकड़ों हजारों की तादाद में लोगों ने उसके स्टाइल में डांस के वीडियो अपलोड किए. मगर अभी जिस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है कि उसे देखकर झूम ना जाओ तो कहना.
दिन बना देगा चरवाहे का शानदार डांस वीडियो
सामने आया वीडियो किसी चरवाहे से जुड़ा मालूम होता है. उसके आसपास बड़ी तादाद में भेड़-बकरियां और दो छोटे बच्चे हैं. मालूम होता है कि वो जानवरों को भोजन खिलाकर जंगल से लौट रहा है. मगर इसी बीच उसका मन मस्ती करने का हुआ और थोड़ी ही देर में ऐसा नजारा दिखाई जो वाकई दिन बना देगा. दरअसल चरवाहा जैसे ही खुले मैदान में आया बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का सुपरहिट गाना 'दूल्हे राजा' बजने लगा.
गाना बजते ही उसके पैर थिरकने लगे और कुछ ही सेकंड में उसने ऐसा डांस कर दिखाया दिखाया कि मुंह से एक ही शब्द निकलता है...लाजवाब. खास बात है कि चरवाहे ने डांस भी चलते-चलते में किया. इसमें उसके पीछे जानवर चले आ रहे हैं और वो डांस करते हुए आगे बढ़ रहा है. वीडियो में सबकुछ बहुत खूबसूरत लगता है.
देखिए चरवाहे का डांस
View this post on Instagram
डांस का ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाखों बार देखा जा चुका है. ये नेटिजन को भी खासा पसंद आया है. ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'वाकई ये वीडियो बहुत शानदार है. मैं किसी का वीडियो लाइक नहीं करता मगर इसे कर रहा हूं.' एक कमेंट में लिखा गया, 'वाकई लाजवाब है.' मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर oosm.dance नाम के हैंडल से साझा किया गया है.
ये भी पढ़ें: अनार से लेकर नमक तक... ये 5 शब्द जो आप हर रोज इस्तेमाल करते हैं वो हिन्दी नहीं है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)