Watch: ये पक्षी अपनी मां के जाने से है परेशान, वीडियो देख भावुक हुए लोग
Viral video में एक पक्षी को जमीन पर मरा हुआ दिखाया गया है. ये पक्षी संभवतः तीतर लग रहा है. इसका बच्चा मां के पास आता है और उसकी गर्दन के नीचे घुसकर बैठ जाता है ये सोचकर कि मां शायद सो रहीं है.
![Watch: ये पक्षी अपनी मां के जाने से है परेशान, वीडियो देख भावुक हुए लोग Trending video showing a bird child affection towards its dead mother goes viral Watch: ये पक्षी अपनी मां के जाने से है परेशान, वीडियो देख भावुक हुए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/e53184441a3786f042f756b18d421d58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: कहते हैं मां किसी भी हो मां मां ही होती है. मां का स्थान दुनिया में सबसे श्रेष्ठ है. कोई भी बच्चा अपनी मां से यदि कुछ के लिए ही बिछड़ जाए तो बेचैन हो उठता है. और यदि मां दुनिया से ही विदा हो जाए तो हर पल काटने को दौड़ता है. मां के बिना जिंदगी सुनी हो जाती है. वीडियो में एक ऐसा दृश्य दिखाया गया है जिसे देखकर सभी भावुक हो गए हैं.
वीडियो में एक बड़े पक्षी को जमीन पर लेटा हुआ दिखाया है जो मर चुका है. तभी वहां पक्षी के छोटे चूजे को उसके पास आता देखा जा सकता है. वीडियो में वो पल अत्यधिक भावुकता से भर जाता है जब उस पक्षी का बच्चा अपनी मां से लिपट जाता है और सोचता है इसकी मां उठकर उसको प्यार कर लेगी. बेचते बच्चे को क्या पता को उसकी मां उसको हमेशा के लिए इस दुनिया में अकेला छोड़ चली गई है.
वीडियो देखें:
बच्चे के लिए लोगों ने की दुआ
वीडियो देखकर सभी की आंखें नम हुए बिना नहीं रह पा रही है. सभी लोग (users) बच्चे की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.
वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज़
मां के लिए परेशान छोटे पक्षी के इस वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा (16 million views) जा चुका है. वहीं लगभग 17 लाख नेटीजेंस ने वीडियो को पसंद किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ताजमहल भी फेल है इनकी कलाकृति के आगे, कभी नहीं देखा होगा ऐसा घोंसला
Watch: साइकिल चलाते गोरिल्ला का वायरल वीडियो देखा, देखकर हो जाओगे लोटपोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)