Trending Dust Art: प्रतिभा में इतनी शक्ति होती है कि वो किसी भी कला के प्रदर्शन के लिए संसाधनों (Resources) पर निर्भर नहीं रहती है. प्रतिभा को तलाश होती है तो बस मौके की. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मिल जायेंगे जिनमें बिना किसी संसाधन के लोग अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे होते है और इनको यूजर्स की सराहना भी मिलती है.
इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा ही वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक कार पर बहुत सारी धूल जमी हुई दिखाया गया है. कार को देखकर यही लगता है कि इसका प्रयोग काफी समय से नहीं हुआ होगा जिसकी वजह से इस पर धूल की मोटी परत जम हुई होती है. वीडियो में लड़का कार के पीछे शीशे पर एक ब्रश और स्टिक की मदद से अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए एक सुंदर आकृति उकेरने लगता है. देखते ही देखते ये आकृति एक सुंदर कुत्ते का रूप ले लेती है. इसने इतने सजीव तरीके से इस चित्र को उभारा होता है कि लगता है वास्तव में कोई कुत्ता गाड़ी के पीछे बैठा हुआ है.
वीडियो देखें:
इस वीडियो को ट्विटर पेज "Buitengebieden" के जरिए शेयर किया गया है. वीडियो को 60 लाख से अधिक लोग देख (6.2 million views) चुके हैं. वीडियो को 228k लाइक्स मिले हैं और 29.4k यूजर्स ने वीडियो को रीट्वीट (Retweet) भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह
ये भी पढ़ें: