Trending: अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जिसे देखकर इंसान की दिन भर की थकान दूर हो सके. लेकिन अगर आप से अपनी जिंदगी में उलझे हुए हैं तो ये वीडियो आप देखकर ज्यादा दुखी जो जायेंगे.


फोटोग्राफर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर (Photographer & Digital Content Creator) आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर एक दिल पसीज देने वाला वीडियो शेयर किया है जिसको देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. कॉटन कैंडी (Cotton Candy) बेचने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


इस शख्स को बीच सड़क में कॉटन कैंडी पकड़े हुए रोता देखा गया है. ऐसा लगता है मानो उसका दिन उतना अच्छा नहीं निकला जैसा उसको उम्मीद थी इस वजह से उसका हौसला बीच में कुछ देर के लिए टूटता हुआ दिखाई देता है. उसके आस-पास से कई लोग गुजर रहे होते हैं लेकिन कोई भी उसकी तरफ ध्यान नहीं देता है, ना ही कोई उससे कुछ लेता है. जिससे शायद वो दुखी हो जाता है. लेकिन तभी वो अपने को फिर से संभालता है और अपने काम में लग जाता है.


वीडियो को साझा करते समय इस पर एक कैप्शन भी लिखा हुआ है जिसको हिंदी में ऐसे पढ़ेंगे, "सिर्फ इसलिए कि किसी का संघर्ष बाहर से स्पष्ट नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि वे अंदर से आहत नहीं हैं."


वीडियो देखें:







यूजर ने किया वीडियो पसं


नेटीजेंस इस वीडियो को देखकर अत्यधिक भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 678k लोग लाइक (Like) कर चुके हैं. और लगातार इस वीडियो पर कमेंट (comment) करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इस सेलर को खोजकर इसकी मदद करनी चाहिए वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये रियल (Real) है.


ये भी पढ़ें:


Watch: डूबते बछड़े को बचाने के लिए जान से खेल गया ये शख्स, वीडियो देखकर हैरान रह जाओगे


Watch: दूल्हे और उसके दोस्त ने किया Open Audi में डांस, फिर हुआ लाखों का चालान