Watch: मालिक की हेल्प करने गया था कुत्ता, लेकिन हो गया उसका उल्टा, देखोगे तो हंसते रह जाओगे
Viral video में अपने मालिक की मदद करने के उद्देश से कुत्ता उसकी पीठ पर चढ़ जाता है जिससे आदमी पलट जाता है और पानी में गिर जाता है. वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
![Watch: मालिक की हेल्प करने गया था कुत्ता, लेकिन हो गया उसका उल्टा, देखोगे तो हंसते रह जाओगे trending video showing a dog goes to help its master but due the dog weight master fall down in swimming pool along with the dog goes viral Watch: मालिक की हेल्प करने गया था कुत्ता, लेकिन हो गया उसका उल्टा, देखोगे तो हंसते रह जाओगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/088c11754a4130b644f38fa6d4da2cf0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dog Funny Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं लेकिन लोग (Users) सबसे ज्यादा फनी विडियो ही देखना पसंद करते हैं क्योंकि रोजमर्रा की भागदौड़ और दिनभर की थकान दूर करने का ये सबसे कारगर उपाय होता है.
ट्विटर (twitter) पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में स्विमिंग पूल के पास कुछ पालतू कुत्तों और एक आदमी को दिखाया गया है जो संभवतः उन कुत्तों का मालिक (Master) होता है. वो आदमी लटककर स्विमिंग पूल के अंदर से एक स्टिक की मदद से कुछ सामान निकालने की कोशिश करता रहता है और सभी कुत्ते गौर से उसको देख रहे होते हैं. एक बड़ा सफेद कुत्ता आदमी की मदद करने के इरादे से उस आदमी के ऊपर चढ़ता हुआ आगे जाकर स्विमिंग के अंदर देखने की कोशिश करता है. जैसे ही कुत्ता कंधे तरफ पहुंचता है वो आदमी पलट जाता है और कुत्ते सहित पानी में गिर जाता है. ये तो मजेदार लगता ही है देखने में लेकिन इसके बाद जो होता है उसको देखकर यूजर्स लोटपोट हो गए. दरअसल जैसे ही आदमी और एक सफेद कुत्ता स्विमिंग पूल में गिरता हैं वैसे ही उनके बगल में खड़े दो काले कुत्तों में से एक उन दोनों को गिरता देख खुद भी स्विमिंग पूल में चला जाता है.
वीडियो देखें:
“Let me help you” 😂 pic.twitter.com/hEIHNQIJOC
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 22, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्विटर पर ये वीडियो "Buitengebieden" नाम के पेज पर अपलोड किया गया है. इस पेज पर ज्यादातर जानवरों के फनी विडियो साझा किए जाते हैं. वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग (2.1M views) देख चुके हैं. इस मजेदार वीडियो को 96.7K यूजर्स ने पसंद (like) किया है और 12.1 ने वीडियो को रीट्वीट भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: कुत्ते और बिल्ली की नहीं देखी होगी ऐसी Cute दोस्ती, वायरल वीडियो देखकर मस्त हो जाएंगे
Watch: घोड़े कुत्ते और महिला में लगी रेस, स्केटिंग करती महिला है सबसे तेज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)