Watch: कुत्ते का ये अनोखा रूप देखकर रो पड़ेंगे आप, वायरल वीडियो देखें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो कुत्ते और इंसान के बीच के प्यार को दिखाया गया है. कुत्ता फिक्र में अपने अस्पताल से निकले बीमार मालिक के साथ साथ एंबुलेंस में बैठ जाता है.
![Watch: कुत्ते का ये अनोखा रूप देखकर रो पड़ेंगे आप, वायरल वीडियो देखें trending video showing a dog is sad for its master who ill goes viral Watch: कुत्ते का ये अनोखा रूप देखकर रो पड़ेंगे आप, वायरल वीडियो देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/6992cbfcad20a724dbd7619041af1707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dog love: इंटरनेट पर जानवरों के तमाम वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. अधिकतर वीडियो में मालिक और जानवरों के बीच की विशेष बॉन्डिंग को दिखाया जाता है. सभी हंसी खुशी एक साथ रहते दिखते हैं. हालांकि ऐसा भी एक वीडियो सामने आया है, जिनमें एक कुत्ते को अपने मालिक लिए बहुत परेशान दिखाया गया है.
दरअसल वीडियो एक हॉस्पिटल का है, जिसमें एक कुत्ते को बाहर खड़े दिखाया गया है. कुत्ता अपने मालिक के बाहर आने का इंतजार कर रहा होता है. मलिक को स्ट्रेचर पर लेटा हुआ दिखाया गया है. जब स्ट्रेचर को बाहर लाया जाता है तो कुत्ता उसके पीछे पीछे लग जाता है बिलकुल वैसे जैसे कोई परिवार वाला हो. फिर स्ट्रेचर को आदमी सहित एंबुलेंस के अंदर रख दिया जाता है तब वो कुत्ता भी भी एंबुलेंस के अंदर जाकर अपने मालिक के पास बैठ जाता है.
आप भी देखिए
ये वीडियो देखने में बहुत भावुक है. वायरल वीडियो देखकर सभी यूजर्स (netizens) बहुत उदास हो रहे हैं और सभी दुआ कर रहे हैं कि दोनों खुश रहें.
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
कुत्ते और इंसान के बीच के प्यार को दर्शाते इस वीडियो को अब तक 70 लाख से अधिक लोग देख (7.1 million views) चुके हैं. जबकि वीडियो को दो लाख से ऊपर (284k likes) लोगों (users) ने पसंद किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch Elephant Birthday Party: हाथी ने धूमधाम से मनाया अपना जन्मदिन, पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
Watch: ये बच्चे बंदर के हैं या इंसान के! वीडियो देखकर आप भी यही पूछेंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)