Watch: ये बच्चे बंदर के हैं या इंसान के! वीडियो देखकर आप भी यही पूछेंगे
Social Media पर दो बंदर के बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला डाइपर पहने इन दोनों बंदरों के लिए दूध की बोतल तैयार करती है और पिलाती है.
![Watch: ये बच्चे बंदर के हैं या इंसान के! वीडियो देखकर आप भी यही पूछेंगे trending video showing a lady feeding two baby monkeys with milk bottles like her children goes viral Watch: ये बच्चे बंदर के हैं या इंसान के! वीडियो देखकर आप भी यही पूछेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/04844812e49e29b072bb631a8c52a286_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: सोशल मीडिया पर जानवरों (animals) के बहुत प्रेमी आपको मिल जाएंगे जो बिलकुल अपने बच्चों की तरह अपने पालतू (domestic/pet) जानवर का ख्याल रखते हैं और उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ते.
ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया गया है जिसमें दो छोटे बंदरों की देखभाल एक महिला एकदम अपने बच्चों की तरह करती हुई दिख रही है. महिला जमीन पर बैठी दिखती है और उसके पास एक बंदर अपने दोमुहें बच्चे को चिपकाए बैठा रहता है. महिला दोनो की लिए दूध तैयार करती दिखाई देती है जबकि बड़ा बंदर बेसब्री से दूध के बनने का इंतजार कर रहा होता है.
दोनों बंदरों ने छोटे बच्चों की तरह ही डायपर्स (diapers) भी पहना हुआ होता है. जैसे ही दूध की बोतल तैयार हो जाती है महिला एक बोतल बड़े बंदर को से देती है वहीं वो कुछ दिन पहले ही जन्में बंदर के बच्चे को गोदी में लेती है और अपने सीने से लगाकर बोतल से दूध पिलाने लगती है.
वीडियो देखें:
इस क्यूट वीडियो को फेसबुक पेज 'लिटल जेसी" (little jessi) पर साझा किया गया है. दोनो बंदरों का महिला बेखूबी से ख्याल रखते दिख रही है. जो देखने में बहुत ही मजेदार और रोचक लगता है. पल भर के लिए तो लोग (user) भूल ही जाते हैं कि ये बंदर के बच्चे हैं जिनका महिला इतनी अच्छी तरह से ख्याल रख रही है.
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
वीडियो जैसे ही फेसबुक पर साझा किया गया ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 1 करोड़ 10 लाख लोग देख (11 million views) चुके हैं. वहीं 3 लाख से अधिक लोगों (netizens) ने इस वीडियो को पसंद किया है.
ये भी पढ़े:
Watch: साइकिल चलाते गोरिल्ला का वायरल वीडियो देखा, देखकर हो जाओगे लोटपोट
Watch: ग्रैंडमा हैं इस कुत्ते की फेवरेट, घर में किसी और को नहीं देता है भाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)