Watch: पिता की यादों को जिंदा रखने के लिए महिला ने उनकी शर्ट से बना डाली रजाई
Viral Video: अपने पिता की यादों को जिंदा रखने के लिए एक महिला को अपने दिवंगत पिता (Late Father) की शर्ट को रजाई में बदलने का अनूठा विचार आया.
Treding: अपनों को खोने का गम इंसान को रह रह कर सताता रहता है. अपने परिजनों को खोना जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति होती है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है लेकिन उनकी यादों के सहारे जिंदगी जी जा सकती है. एक महिला ने यही सोचकर अपने दिवंगत पिता (Late Father) की कमीजों (Shirts) का इस्तेमाल करके एक रजाई तैयार की है.
निकिता किनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल को पसीज देने वाला वीडियो साझा किया है. अपने पिता को खोने के बाद, इन्होंने उनकी पसंदीदा गुलाबी और नीले रंग की शर्ट से बनी रजाई (Quilt) तैयार की है जो उन्हें अपने पिता की दिल को छू लेने वाली याद दिला दी है. उसने अपने भाई को भी एक रजाई दी और एक अपने पास रखी ताकि ये दोनों भाई बहन अपने पापा की उपस्थिति को हमेशा महसूस कर सकें.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
महिला ने दिवंगत पिता की कमीज को रजाई में बदलकर सभी इंटरनेट यूजर्स को आश्चर्यचकित कर दिया है. उसने अपने भाई को भी एक रजाई दी ताकि दोनों अपने पिता की मौजूदगी महसूस कर सकें.
यूजर्स को महिला का ये तारीक बिलकुल नया और दिल को छू लेने वाला लगा. इस अद्वितीय विरासत ने यूजर्स के दिलों को पिघला दिया है. निकिता किनी (Nikita Kini) के इस इंस्टाग्राम वीडियो को 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Watch: बहन की शादी पर भाई ने दिया ऐसा तोहफा, सभी की आखें हो गईं नम
Watch: दूल्हे का चेहरा देखकर रोने लगी दुल्हन, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान