Trending Leopard: जंगली जानवरों को शिकार करते देखना एक रोमांचकारी घटना होती है. ये दुर्लभ घटना (Rare Incident) मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में देखी गई, जहां एक तेंदुआ एक बच्चे के बंदर का शिकार करता नजर आ रहा है.


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में सोमवार की सुबह पर्यटकों को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां एक तेंदुआ एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर कूदकर हवा में ही बंदर के बच्चे का शिकार कर लिया. बताया गया है कि इस अद्भुत घटना को एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फुटेज को देखकर यूजर्स चिंतित और भयभीत दोनों हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा होता है और बंदर के बच्चे का शिकार करने के लिए दूसरे पेड़ पर तेज़ी से छलांग मार देता है. बंदर को मुंह में दबोचकर ये तेंदुआ पेड़ से सीधा नीचे जमीन पर आ जाता है. शिकार का ये वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में शिकार करने के बाद पेड़ से नीचे आते तेंदुए को देखकर लगता है कि इस तेंदुए के ऊपर गुरुत्वाकर्षण (Gravity) बल बिलकुल काम नहीं करता है.


वीडियो देखें:






पन्ना टाइगर रिजर्व ने ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा है कि, "एक दुर्लभ दृश्य @pannatigerreserve. एक तेंदुए को पेड़ पर कूदकर एक बंदर के बच्चे का शिकार करते देखा जा सकता है." 28 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7 हजार से अधिक बार देखा (7,151 views) जा चुका है और वीडियो को 271 लाइक्स (likes) भी मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें: 


Watch: मम्मी! मम्मी! बोलकर तोते ने घर के अंदर आने की लगाई गुहार!


Watch Smart Donkey: ये गधा, 'गधा' नहीं है, वीडियो देखकर आप भी यही बोलेंगे