Watch: चारमीनार में हवा में उड़ा रहा था 500 के नोटों का बंडल, फिर हो गया बवाल
Hyderabad के चारमीनार से हवा में 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंकते हुए एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस शख्स की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है
Trending: अक्षय कुमार की एक पिक्चर का गाना तो आपने सुना ही होगा, मैं बारिश कर दूं पैसे की जो तू हो जा मेरी..ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में देखने को मिला है, जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शहर के गुलजार हौज रोड पर कई कारों को रुकते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद यहां चारमीनार पर खड़े होकर एक शक्स को 500 रुपए के नोट उड़ाते देखा गया है. ये शख्स किसी शादी का हिस्सा लगता है, क्योंकि वहां रुकी गाडियां फूलों से सजी हुई दिखाई देती हैं. बारात में आया ये आदमी शेरवानी और कुर्ता पहने नजर आता है और हवा में नोट को उड़ाकर फंक्शन सेलिब्रेट करते वीडियो में दिखाई देता है. जब ये आदमी नोटों की बारिश कर रहा होता है तो वहां मौजूद उसके साथ आए लोग मोबाइल में उसका वीडियो बना रहे होते हैं.
वीडियो देखें:
500 rs notes on air During Marriage Function Baraat at Gulzar House Charminar.....😱😱😱 pic.twitter.com/EUXWIJhepK
— Radhika Reddy...😍 (@sweety_0705) June 11, 2022
पुलिस आई हरकत में
वीडियो में फिल्मी गाने क्यों पैसा पैसा करती है..को मिक्स करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया गया है. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस पर अधिकारियों का ध्यान भी गया. चारमीनार इंस्पेक्टर बी गुरु नायडू ने जानकारी दी कि वे इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि कर रहे हैं. उन्होंने बताया, "एक व्यक्ति कार से नीचे उतरा, नोटों को उछाला और चला गया. सीसीटीवी कैमरों की मदद से हम पूछताछ कर रहे हैं कि घटना कब हुई थी. सत्यापन के बाद उपयुक्त कार्रवाई शुरू की जाएगी.
यूजर्स ने कहा पैसे बर्बाद न करो
ट्विटर (twitter) पर साझा किए जाने के बाद इस वीडियो पर लोगों (netizens) की तमाम प्रकियाएं (comments) आई हैं. एक यूजर ने सलाह दी कि ऐसे पैसे न बर्बाद करो, जरूरतमंद को दे दो या अनाथालय में दान कर दो. एक ने हैरानी से पूछा कोई भी पैसा लूट नहीं रहा है, असली है या नकली.
ये भी पढ़ें-
Watch: थाईलैंड पुलिस ने ऐसे गाया बॉलीवुड गाना, सबके उड़ गए होश, वायरल वीडियो देखें
Watch: Salute! ट्रैफिक पुलिस जवान ने जान पर खेलकर बचाई बच्चे की जान, वीडियो हुआ वायरल