Trending Railway Officer Speed: रेलवे में भी प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं है. रेलवे के एक ऑफिसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वजह है इनकी स्पीड (Speed). रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM)- Automated Ticket Vending Machine) से टिकट बुक करते एक रेलवे ऑफिसर को देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में ये ऑफिसर सुपरफास्ट गति से ATVM की मदद से टिकट बुक (Ticket Booking) करते दिखाई देता है. इस रेलवे ऑफिसर की स्पीड इतनी तेज होती है कि ये 15 सेकंड्स में तीन यात्रियों के टिकट निकाल देता है. इस तरह से ये शख्स वहां मौजूद यात्रियों का समय बचाने में मदद भी करता दिखाई देता है.


वीडियो देखें:







इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को 'मुंबई रेलवे यूजर्स' (Mumbai Raiway Users) ने अपने ट्विटर पेज पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसमें लिखा है "भारतीय रेलवे में कहीं इतनी तेज़ी से ये आदमी 15 सेकंड में 3 यात्रियों को टिकट दे रहा है" यूजर्स को इनकी स्पीड देखकर हैरत हो रही है. इस वीडियो को बड़ी स्पीड से देखा गया है जिससे इसके व्यूज 869k तक पहुंच चुके है.


यूजर्स ने मशीन की भी की तारीफ


यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करके जहां इस रेलवे ऑफिसर (Railway Officer) की तारीफ की है वहीं कुछ यूजर्स ने इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) की भी प्रशंसा की है. एक यूज़र ने लिखा- कभी भी किसी वेंडिंग मशीन को इतनी जल्दी प्रतिक्रिया (respond) करते नहीं देखा है.


ये भी पढ़ें:


Watch: रेलवे कर्मचारी ने ट्रैक पर पड़े आदमी की बचाई जान, वीडियो देखकर आप हैरान हो जायेंगे


Watch: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर की कर दी जूतों से पिटाई, वीडियो देखें