Watch: चोर को तुरंत मिली अपने कर्मों की सजा, वायरल वीडियो देखोगे तो समझ जाओगे
Viral video: आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक चोर (thief) को घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते दिखाया गया है.
Trending: ऐसा कहा जाता है कि कर्मों का फल आज नहीं तो कल जरूर मिलता है. इसलिए जब कोई बुरा कर्म कर रहा होता है तो लोग यही कहते हैं कि भगवान सब देख रहा है, तुमको इसकी सजा जरूर मिलेगी. शायद ये सच भी हो. लेकिन क्या किसी को इतनी जल्दी सजा मिलते हुए भी देखा जा सकता है जितनी जल्दी इस वीडियो में दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में एक आदमी को घर के बंद गेट के बाहर देखा जाता है. ये आदमी अपने साथ कुछ औजार लिए रहता है जिनकी मदद से वो आदमी गेट को खोलने की कोशिश कर रहा होता है. वीडियो देखकर यही लगता है कि ये कोई चोर है जो घर में घुसने की कोशिश कर रहा है. जब वो गेट खोलने की कोशिश कर रहा होता है तभी उतना भारी भरकम दरवाजा (gate) उस आदमी के ऊपर गिर जाता है और वो आदमी उसके नीचे दब जाता है. आदमी किसी तरह उसमें से निकलता है और फिर लंगड़ाते हुए वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.
वीडियो देखें:
Watch: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर की कर दी जूतों से पिटाई, वीडियो देखें
आपके #कर्मों का फल,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 24, 2022
आपके ऊपर ही गिरेगा.#Karma. pic.twitter.com/WC0RbL1OP9
वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस पर एक कैप्शन भी लिखा है जो कहता है, "आपके #कर्मों का फल, आपके ऊपर ही गिरेगा." ये लिखकर आईपीएस अधिकारी ने हैशटैग करके करमा (#karma) भी लिखा है.
इस वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं. वीडियो को 14.3k व्यूज़ मिल चुके हैं. यूजर्स ने वीडियो पर टिप्पणी (comment) भी की है और आईपीएस अफसर की इस बात का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें-
Trending: बिना दोस्त के बारात ले जाना पड़ा दूल्हे को भारी, दोस्त ने थमाया 50 लाख का नोटिस