Trending Traffic Police: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जो अगर साझा ना किए जाएं तो पता ही नही चले कि दुनिया में कितने नेक दिल और बहादुर लोग होते हैं.



ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया गया है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को एक बच्चे की जान बचाते दिखाया गया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसमें एक चलती तीन पहिया की गाड़ी (Electric Riksha) से एक बच्चा सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. दूसरी तरह से एक निजी बस को घटनास्थल के पास आते देखा जा सकता है, तभी वहीं खड़े ट्रैफिक जवान सुंदर लाल बस को हाथ दिखाकर रोकते हैं बिना वक्त गवाएं सड़क पार करके दौड़कर उस लड़के की ओर भागते हैं.  लाल तेजी से बच्चे को पकड़ लेता है और उसे एक महिला जो बच्चे की मां प्रतीत होती है उसको सौंप देता है, जो उसी ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही थी जिससे वो बच्चा गिर गया था.
वीडियो देखें:






सुंदर लाल की हुई तारीफ


भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है और ट्रैफिक पुलिस सुंदर लाल की जमकर तारीफ भी की है.


नेटीजेंस ने की सुंदर लाल की प्रशंसा


16 सेकेंड की इस क्लिप को ट्विटर पर 9 लाख से ज्यादा बार देखा (views) जा चुका है. नेटिज़न्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे को बचाने के लिए लाल की प्रशंसा की है. वहीं बस चालक ने भी ऑनलाइन प्रशंसा अर्जित की है क्योंकि बस चालक ने बच्चे को गिरता देख तुरंत बस रोक दी थी.


सुंदर लाल को मिलना चाहिए इनाम


एक यूजर ने कॉमेंट किया कि 'चलती बस के सामने एक बार भी सुंदर लाल ने अपनी जान की परवाह नहीं की. उनके जैसे निस्वार्थ लोगों के कारण ही मानवता जीवित है.
धरती के हमारे वीर सपूत और हमारे गौरव, सुंदर लाल जी को नमन! मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग उन्हें उचित इनाम देंगे.


ये भी पढ़ें:


Watch: मां ने गाया ऐसा गाना, सभी को बना दिया अपनी आवाज का दीवाना


International Yoga Day: ITBP जवानों ने सबसे ज्यादा ऊंचाई पर योग अभ्यास कर बनाया नया रिकॉर्ड, तस्वीरें वायरल