Watch: मां ने गाया ऐसा गाना, सभी को बना दिया अपनी आवाज का दीवाना
Social Media पर इन दिनों एक महिला की आवाज का जादू हर तरफ चल रहा है. वीडियो में महिला गाना गाती है तो सभी यूजर्स चौंक जाते है उसकी मधुर आवाज सुनकर.
![Watch: मां ने गाया ऐसा गाना, सभी को बना दिया अपनी आवाज का दीवाना trending video showing a villager boy mother singing beautiful song goes viral Watch: मां ने गाया ऐसा गाना, सभी को बना दिया अपनी आवाज का दीवाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/3807b8f762efde36ed6669940ca6abc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Voice: अपने देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. कुछ लोगों को अपना टैलेंट (talent) दिखाने का मौका जिंदगी में मिल जाता है तो उनकी प्रतिभा दुनिया के सामने आ जाती है, नहीं तो छुपे टैलेंट की भी कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गांव की महिला को बहुत ही खूबसूरती से गाना गाते सुना जा सकता है. उसकी आवाज और सुर अच्छे से अच्छे गायिकाओं को मात दे सकते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी रसोई में काम करती रहती है. तभी उसका बेटा उससे गाने के लिए कहता है और बोलता मां तुम्हारी आवाज़ बहुत अच्छी है तुम बहुत मीठा गाती हो. तो उसकी मां रोटियां बनाते हुए गाना गाने लगती है. उसको गाना गाते आप भी सुनेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे.
वीडियो देखें:
बेटे की मां गीत मेरे नैना सावन भादो को इतने अच्छे से गाती है कि सब यूजर्स आश्चर्यचकित रह जाते हैं. अपनी मधुर आवाज की वजह से इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता है.
आवाज बनी सबकी फेवरिट
इंटरनेट की दुनिया में इस महिला की मीठी आवाज का जादू चल रहा है. दीवानगी इतनी कि अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ 90 लाख लोग देख चुके (29 million views) हैं. जबकि वीडियो को 14 लाख (1.4 million likes) से अधिक लोगों ने पसंद किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: थाईलैंड पुलिस ने ऐसे गाया बॉलीवुड गाना, सबके उड़ गए होश, वायरल वीडियो देखें
Watch Moose Wala on Nasdaq: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को उनके चाहने वालों ने Time Square पर दी श्रद्धांजलि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)