Watch: बॉल वापस लाने का ये तरीका है Hit, आप भी देखें
Viral Video: इस वीडियो में दो बच्चों को बेसबॉल खेलते दिखाया गया है, जबकि उनके पापा कुर्सी में ठाठ से बैठे रहते हैं और बॉल के दूर जाने पर एक ट्रिक के जरिए बिना अपनी जगह से हिले बॉल वापस ले आते हैं
![Watch: बॉल वापस लाने का ये तरीका है Hit, आप भी देखें trending video showing kids playing baseball and father bringing the ball back by a trick goes viral on social media Watch: बॉल वापस लाने का ये तरीका है Hit, आप भी देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/b04712d4e9ce3e5083df54ccfa2a51a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: बच्चों को आउटडोर खेल (Outdoor Games) खिलवाने के लिए माता-पिता को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. कारण कि उनको बहुत दौड़ना भागना पड़ता है. खासकर जब बच्चे बेसबॉल (Baseball) खेल रहे हों तो पापा लोगों की तो हालत खस्ता हो जाती है, लेकिन वीडियो में दिख रहे ये पापा बिल्कुल कूल (cool) होकर एक जगह बैठे हैं. वीडियो में बच्चे आसानी से बेसबॉल खेल रहे हैं और उनके पापा बिना अपनी जगह से हिले बॉल को वापस ले आते हैं.
ट्विटर पर शेयर गए इस वीडियो में दो छोटे बच्चे घर के बाहर बेसबॉल खेलने का मजा ले रहे होते हैं और पास में ही उनके पापा एक कुर्सी लगाकर बैठे होते हैं. जैसे ही एक लड़का अपना बैट घुमाकर बॉल को मारता है तो उनके पापा बॉल को वापस वहीं ले आते हैं. दरअसल पापा ने एक सेटअप बनाया होता है. उन्होंने बॉल को मछली पकड़ने वाली डोरी से बांध रखा होता है और हाथ में उनके चकरी होती है. बॉल जैसे ही दूर जाती है वो चकरी घुमाते हैं और बॉल आहिस्ता आहिस्ता वहीं वापस आ जाती है.
वीडियो देखें:
#DadHack🎣⚾️ @barstoolsports pic.twitter.com/h0PnfV5rSx
— Coach D (@DerekRadleyGolf) June 30, 2022
ये पापा हैं जुगाड़ू
वीडियो देखकर यूजर्स के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. यूजर्स ये देखकर हैरान होते हैं कि विदेशों में भी ऐसे जुगाड़ू लोग होते हैं जो अपना दिमाग लगाकर चीजों को आसान बना देते हैं. इस वीडियो में दिखाई गई ट्रिक को लोग (user) बहुत पसंद कर रह हैं. बेसबॉल के मैच में बॉल लेने के लिए इधर-उधर भागने से बेहतर यूजर्स को ये उपाय लग रहा है. वीडियो को इस हैक (Hack) की वजह से अब तक 16.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह
Watch: शख्स चला रहा था Overloaded Scooter, वीडियो शेयर कर तेलंगाना पुलिस ने दी ये नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)