Trending: दुनिया में टेक्नोलॉजी इतनी आ गई है कि इसने कई अन्य कलाओं को जन्म दिया है. इंसानी फितूर कुछ न कुछ नया करने में लगा रहता है, जिसको सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे तमाम वीडियो में देखा जा सकता है.


सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक के माध्यम से साझा किया गया है. इस वीडियो की स्पीड को काफी कम कर दिया गया है यानी कि इसको स्लो मोशन (Slow Motion) में बदल दिया गया है. स्लो मोशन में बदल दिए जाने के बाद वीडियो का एक-एक फ्रेम (frame) आहिस्ता-आहिस्ता आगे बढ़ता है जिससे उसमें कैप्चर की गई क्लिप बहुत खूबसूरत नजर आने लगती है. वीडियो की हर क्लिप किसी डिजाइन से कम नहीं लगती है.


आप भी देखिए ये वीडियो:



वीडियो को स्लो मोशन में तब्दील (conver) करने के इस बेहतरीन आइडिया को नेटीजेंस बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो ऑनलाइन साझा करते ही फास्ट मोशन से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को फेसबुक पेज "Beautiful Artworks" पर शेयर किया गया है.


वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज


स्लो मोशन आर्ट (Slow-Motion Art) वाले इस वायरल वीडियो को नेटीजेंस का बहुत प्यार मिल रहा है. पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को 1 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख (12 million views) चुके हैं और 376k यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर अपनी विदेशी दोस्त के साथ थिरकी देसी लड़की


Trending: बिना दोस्त के बारात ले जाना पड़ा दूल्हे को भारी, दोस्त ने थमाया 50 लाख का नोटिस