Watch Mouse Catching Trick: अगर आप भी चूहों से परेशान हैं तो ये वीडियो देखना न भूलें
Viral Video में चूहों को पकड़ने के लिए घर में आसानी से उपलब्ध कबाड़ पड़ी वस्तुओं से एक जाल बनाया जाता है. वीडियो में इसको तैयार करने का तरीका बताया गया है जिससे चूहों का पकड़ा जा सकता है
![Watch Mouse Catching Trick: अगर आप भी चूहों से परेशान हैं तो ये वीडियो देखना न भूलें trending video showing to make trap box for catching mouse goes viral on social media Watch Mouse Catching Trick: अगर आप भी चूहों से परेशान हैं तो ये वीडियो देखना न भूलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/d41723e86ea5d1fa822bfe86fc345384_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Mouse Trap: सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें तरह तरह के नए आइडिया बताए जाते हैं जिनको देखकर और सीखकर जीवन आसान बनाया जा सकता है. लेकिन इस वीडियो में दिखाया गया ये आइडिया एकदम अलग है. चूहों (Rats/Mouse) से परेशान लोग इसको फॉलो करके चूहों से छुटकारा पा सकते हैं.
वायरल वीडियो में दिखाया जाता है कि एक आदमी एक खाली बॉक्स और कुछ कोल्डड्रिंक के खाली कैंस से चूहों को फंसाने का जाल बिछाता है. ट्रास्परेंट बॉक्स का अंदर लाइन से खाली कैंस को सीढ़ीनुमा सेट कर देता है. कैंस के बीच में स्टिक लगी होती है जिससे वो रोल करता रहता है छूने पर. अब पूरी प्रक्रिया करने के लिया बॉक्स के अंदर कुछ अनाज डाल दिया जाता है और बॉक्स तक पहुंचने के लिए दोनो तरफ से रेलिंग बना दी जाती है.
वीडियो देखें:
फंस गया चूहा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक एक करके चूहे बॉक्स में जाते हैं और कैंस की वजह से फिसल कर बॉक्स के अंदर ही इकट्ठा होते रहते हैं. बॉक्स गहरा होता है जिससे निकालना नामुमकिन होता है.
सौ प्रतिशत रिजल्ट देगा ये बॉक्स
अगर आप भी चूहों से परेशान है तो चूहों को पकड़ने के लिए ये तरकीब आजमा सकते हैं. वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते समय कैप्शन (Caption) भी दिया गया है जो कहता है कि चूहों को पकड़ने का ये जाल दुनिया में सबसे अच्छा है. बहुत साधारण लेकिन सौ प्रतिशत (100%) रिजल्ट देता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: कुत्ते और बिल्ली की नहीं देखी होगी ऐसी Cute दोस्ती, वायरल वीडियो देखकर मस्त हो जाएंगे
Watch: मंदिर में बंदरों को बांटी आइसक्रीम, यूजर्स से पूछा ये सही है या गलत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)