Trending: दुनिया भर में तरह तरह के वाटरपार्क बने हुए हैं जिनमें लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. इन वाटरपार्क में आकर लोग गर्मी का आनंद लेते हैं और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ खूब मस्ती भी करते हैं. लेकिन शहरों में बने ये वाटरपार्क अब गांव तक पहुंच चुके हैं. चौंक गए ना आप. दरअसल ये वाटरपार्क प्रकृति की देन हैं. इनको बनाने में कोई लागत नहीं लगती है.
वायरल वीडियो में कुछ गांव के लड़कों को पानी में मस्ती करते देखा जा सकता है. बरसात के बाद पानी भर जाने से यहां फिसलन भी हो गई है. जिसमें ये लड़के एक एक करके उछल कर आते हैं और फिसल जाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया में लगातार शेयर किया जा रहा है और साथ ही यही कैप्शन भी दिया जा रहा कि गांव का वाटरपार्क. बच्चे कीचड़ से फिसलते हुए नदी में जाकर गिरते रहते हैं बिलकुल वैसे ही जैसे वाटरपार्क में स्लाइड करते हुए लोग पानी में जा गिरते हैं. सभी ऐसा करते हुए बहुत खुश होते हैं मानो उनके लिए ये किसी वाटरपार्क से कम न हो.
इस वीडियो को देखकर आप इनकी खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं. इन्हें देखकर यही लगता है कि आपके पास जो है उसमें भी कैसे आनंद प्राप्त किया जा सकता है. बिना संसाधन और सुविधाओं के भी जीवन में संतुष्ट रहा जा सकता है और साथ जीने का मजा भी लिया जा सकता है. पानी में मस्ती करते इन लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग (netizens) वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: ताजमहल भी फेल है इनकी कलाकृति के आगे, कभी नहीं देखा होगा ऐसा घोंसला
Watch : इमोशनल कर देगा बिछड़े लंगूर का अपने परिवार से मिलन का ये वीडियो