Trending Video: पंकज उदास (Pankaj Udhaas) का एक गाना है ‘हुई महंगी बहुत ही शराब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो’. इस गाने में शराब की अधिक कीमत की वजह से इसे कम-कम कम पीने को कहा जाता है. वहीं इस गाने को एक लड़के ने मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के संदर्भ में फिट कर दिया है. दरअसल, यूट्यूब पर इन दिनों एक लड़के का वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें वह थार जीप में 10 रुपये का पेट्रोल डलवाता है. आइए जानते हैं क्यों लड़के ने 10 रुपये का पेट्रोल डलवाया और पेट्रोल पंप के स्टाफ का कैसा रिएक्शन रहा.


क्यों डलवाया 10 रुपये का पेट्रोल?


दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थार चलाने वाला लड़का अपनी थार जीप में अलग-अलग पेट्रोल पंप में जाकर 10 रुपये का पेट्रोल डलवाता है. यह शख्स इस आइडिया पर काम करने के लिए 10 रुपये का पेट्रोल डलवाने के लिए कई पेट्रोल पंप पर जाता है और पेट्रोल पंप स्टाफ को 10 रुपये का पेट्रोल डालने को कहता है.


कैसा रहा पेट्रोल पंप कर्मचारियों का रिएक्शन


यह लड़का सबसे पहले एक पेट्रोल पंप पर पहुंचता है और वहां नेपाल से आने की बात कहते हुए पहले 500-500 के कई नोट को गिनता है. फिर 10 रुपये के एक नोट को हाथ में लेते हुए कर्मचारी से 10 रुपये का पेट्रोल डालने को कहता है. उसकी इस बात को सुनते ही स्टाफ हंसने लगता है. लड़का उससे कहता है कि इस गाड़ी की माइलेज बहुत अच्छी है. 10 रुपये में बहुत दूर तक चले जाएंगे. बाद में लड़कों के कहने पर कर्मचारी 10 रुपये का पेट्रोल डालने को तैयार हो जाता है.


इसके बाद वह दूसरे पेट्रोल पंप पर पहुंचता है. यहां वह चेन्नई से आने की बात कहता है. यहां भी वह 10 रुपये का पेट्रोल डालने की बात कहता है. उसकी इस बात को सुनकर पेट्रोल डालने वाला लड़का पहले तो चौंकता है फिर हंसने लगता है. तीसरे पेट्रोल पंप पर भी कर्मचारी 10 रुपये के पेट्रोल की बात सुनकर हंसने लगता है. इस तरह से वह कई पेट्रोल पंप पर जाते हैं और हर जगह कर्मचारी 10 रुपये की बात सुनकर हंसने लगते हैं. एक पेट्रोल पंप वाला तो 10 रुपये में पेट्रोल देने से इनकार भी कर देता है.


यहा देखें वीडियो



ये भी पढ़ें


Viral Video: घर सजाया, खाना तैयार किया और प्लेट्स भी लगाई लेकिन पार्टी में नहीं आया कोई, उदास बैठी लड़की का वीडियो वायरल


Punjab Street Food: इस शहर में 1000 रुपये में मिल रहा है 'वेज गोल्ड बर्गर', 5 मिनट में खा लिया तो नहीं देने होंगे पैसे