Trending Resignation Letter: सिर्फ तीन शब्द लिखे और छोड़ दी नौकरी, बिलकुल नए स्टाइल का है ये त्यागपत्र
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक त्यागपत्र (Resignation letter) काफी सुर्खियों में है. इसकी खास बात ये है कि इस लेटर में सिर्फ तीन शब्द लिखे हुए हैं जिसकी वजह से ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
Viral Resignation Letter: ज्यादातर लोग अपनी नौकरी से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होते है. ये सभी इस इंतजार में रहते हैं कि कोई बढ़िया नौकरी अच्छे पैकेज वाली मिले और इस नौकरी से पीछा छुड़ाकर भाग जाएं. नौकरी पाने के जहां लोग एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन लेटर तैयार करते हैं वहीं नौकरी छोड़ते समय भी एक ढंग का त्यागपत्र (Resignation letter) भी देना पड़ता है जिसका अपना एक फॉर्मेट होता है.
लेकिन ये मामला इससे एकदम अलग है और नया भी. एक त्यागपत्र सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमें सिर्फ तीन शब्द ही लिखें हुए हैं. जी हां इस रेजिग्नेशन लेटर को बड़ी जल्दी और जोश में लिखा गया है. इसको देखकर कोई बिना हंसे नही रह पा रहा है. ये है ही इतना फनी. इसमें लिखा है "Bye bye Sir".
Simple. pic.twitter.com/JLGkqzVbP2
— Maphanga Mbuso (@MBSVUDU) June 12, 2022
इस लेटर को देखकर यूजर्स हंस-हंस कर लोटपोट हुए जा रहे हैं. लेटर को देखकर साफ पता चलता है कि नौकरी छोड़ने वाला एम्प्लॉय या तो अपनी नौकरी से बहुत परेशान था या कोई नई नौकरी मिलने से बहुत खुश था.
दरअसल कहीं नौकरी करना बहुतों की मजबूरी होती है. जब आप काम कर रहे होते हैं, तो यह कभी-कभी असहनीय हो सकता है. हो सकता है कि आप अपने बॉस को पसंद न करें. हो सकता है कि आपको वह काम पसंद न आए जो आप करते हैं. या शायद काम का माहौल अच्छा न लगे. फिलहाल वजह कुछ भी हो इस तरह का त्यागपत्र अपने आप में बहुत हास्यप्रद है और नेटीजेंस को इसने हंसने की नई वजह भी दी है.
ये भी पढ़ें:
Watch: गोवा बीच पर दौड़ाई दिल्ली वाले ने गाड़ी, फिर पड़ गए लेने के देने
Watch: ATM से निकलने लगा 5 गुना ज्यादा पैसा, लोगों की लगी बंपर भीड़