Trending: जब एयर होस्टेस ने लगाए 'Kacha Badam' पर ठुमके, वीडियो देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Trending: एयर होस्टेस के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रही एयर होस्टेस स्पाइसजेट की हैं.

Trending: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एयर होस्टेस के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाला हर कोई इसे बेहद पसंद कर रहा है. वायरल वीडियो में एयर होस्टेस Kacha Badam पर डांस करते दिख रही हैं. एयर होस्टेस के डांस मूव्स को देख लोग इसे बेहद क्यूट बता रहे हैं. वायरल डांस वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइकस मिल चुके हैं.
बता दें, वीडियो में दिख रही एयर होस्टेस स्पाइसजेट की हैं जिनका नाम उमा मीनाक्षी है. इनका पहले भी एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वहीं, उमा ने एक बार फिर डांस का वीडियो पोस्ट कर लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में फ्लाइट खाली दिख रही है और उमा बीच में खड़े होकर Kacha Badam पर फुल एनर्जी के साथ नाच रही हैं.
कमेंट कर प्यार लुटा रहे यूजर्स
एयर होस्टेस के इस डांस वीडियो पर लोग कमेंट कर बेहद प्यार लुटा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट कर इस वीडियो को बेहद क्यूट बताया तो कुछ यूजर्स ने उमा की पिछली वीडियो की इसकी तुलना की.
View this post on Instagram
मूंगफली विक्रेता ने गाया था Kacha Badam
दरअसल, Kacha Badam गाना इंस्टाग्राम पर वायरल ऑडियो बना है जिसका इस्तेमाल कर लोग अपने अंदाज में वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. बता दें, इस गाने को पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक मूंगफली विक्रेता ने गाया है जिसकी पहचान भुवन बड्याकर के नाम से हुई. बताया जा रहा है कि भुवन अनोखे अंदाज में इस गाने को गा रहा था कि किसी ने उसे रिकॉर्ड कर लिया. वहीं, एक पेपी ट्रैक में इस आवाज को रीमिक्स कर शेयर किया गया जिसके बाद ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें.
Weather Updates: दिल्ली से लेकर बिहार और जम्मू तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना
Coronavirus in India: केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति बेहद खराब, जानिए बाकी राज्यों का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

