Watch World's Ugliest Dog: मिलिए दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते से, नाम है "Mr. Happy Face"
Viral Ugliest Dog: कैलिफोर्निया में 50 सालों से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते के खिताब पर 17 साल के मिस्टर हैप्पी फेस (Mr. Happy Face) ने अपना कब्जा जमाया है.
Trending World’s Ugliest Dog: दुनिया में तमाम तरह की सौंदर्य प्रतियोगिताओं (Beauty Contest) का आयोजन किया जाता है. इंसानों के साथ साथ ऐसी कई प्रतियोगिताएं जानवरों के लिए भी आयोजित की जाती हैं जिनमें सबसे बेस्ट दिखने वाले को खिताब भी मिलता है. लेकिन उनका क्या जो दिखने में बिलकुल अच्छे न हों. क्या किसी प्रतियोगिता में इन्हें भी कोई खिताब दिया जा सकता है. हमारा जवाब है कि हां दिया जा सकता है. चौकिए मत ये सच है.
दरअसल कैलिफोर्निया के पेटलुमा में हर साल ऐसी ही एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें विश्व के सबसे बदसूरत कुत्ते को चुना जाता है. इस साल 24 जून को आयोजित इस प्रतियोगिता में चीनी क्रेस्टेड कुत्ते को इस खिताब से नवाजा गया है. पालतू को गोद लेने की वकालत करने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 50 सालों से किया जा रहा है. इस साल विश्व के सबसे बदसूरत कुत्ते (Ugliest Dog) का खिताब जीतने वाले 17 साल के इस कुत्ते का नाम मिस्टर हैप्पी फेस (Mr. Happy Face) है.
The 'World's Ugliest Dog' contest takes place Petaluma, California, and 'Mr. Happy Face,' was crowned the winner pic.twitter.com/qI46uoeiSS
— Reuters (@Reuters) June 27, 2022
अगस्त 2021 में मिस्टर हैप्पी फेस को एरिज़ोना के एक संगीतकार जेनेडा बेनली ने एक पशु आश्रय से गोद लिया था. प्रतियोगिता के दौरान पेश किए गए एक नोट में, कुत्ते के मालिक बेनली ने लिखा कि उसने कोरोना महामारी के समय एक कुत्ते को गोद लेने का फैसला किया.
कुत्ते की हालत थी खराब
एक कुत्ता गोद (Adopt) करने के इरादे से जब बेनली पशु आश्रय (c) में गई, तो वहां के स्टाफ ने उन्हें एक बूढ़े कुत्ते के बारे में बताया, जिसको एक जमाखोर (hoarder) के घर से बचाया गया था जहां ये कुत्ता उपेक्षा का शिकार जिसकी वजह से इस कुत्ते को स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं. अजीब से दिखने वाले इस कुत्ते के अस्त व्यस्त बाल (Furr) और बाहर की ओर टेढ़ी निकली हुई जीभ थी. इन सबके बावजूद बेनली ने इस कुत्ते को अपनाया और गोद लेने की सारी प्रक्रिया को पूरा किया.
कुत्ते को मिली नई ज़िंदगी
कुत्ते की हालत इतनी खराब थी कि कुत्ते को पशु चिकित्सक (veterinary doctor) को दिखाया गया जिन्होंने बताया कि कुछ सप्ताह तक ही जी सकेगा. हालांकि अच्छी देखभाल और प्यार की वजह से ये कुत्ता तेज़ी से ठीक (recover) हो गया और बेनाली के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: करंट लगने से बंदर की हालत हुई खस्ता, फिर जो हुआ उसे देख सभी हो गए हैरान