Viral Video: हरी सब्जी खाना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. इससे कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. अक्सर दुकानदार सब्जी को हरी-भरी रखने के लिए उसपर पानी का छिड़काव करते रहते हैं. इसके अलावा दुकानदार सब्जी को अच्छे से धोकर बेचते हैं, ताकि सब्जी ताजी रहे. कई बार तो ऐसे-ऐसे दुकानदार को भी देखा गया है जो खराब सब्जी को धोकर या ग्राहक की आंखों में धूल झोंककर बेचते हैं. ऐसा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें सब्जीवाला ऐसा काम करते नजर आ रहा है कि आपको गुस्सा आ जाएगा. हालांकि, यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि काफी पुराना है. इस आर्टिकल में हम इसकी पूरी पड़ताल करेंगे.
नाले में सब्जी धोने का Viral Video
दुकानदार और ग्राहक का रिश्ता विश्वास का होता है. ग्राहक दुकानदारों के तौर-तरीके और गुणवत्ता को देखकर ही उनसे सामान खरीदते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो से एक दुकानदार और ग्राहक के रिश्तों पर संदेह करने जैसा लगता है. इस वीडियो में एक सब्जी दुकान नाले में सब्जी धोता नजर आ रहा है. जी हां यह दुकान गली की पक्की सड़कों पर बने नाले में सब्जी धोकर अपने ठेले पर रखते नजर आ रहा है.
यह सब्जीवाला उस नाले में टमाटर, मिर्च और भी दूसरे कई तरह के सब्जी डालकर उसे साफ करता नजर आ रहा है. पहले यह सब्जी वाला टमाटर और गोभी को उन नाले के गंदे पानी से धोता है और उसे बाकी सब्जियों के साथ ठेले पर रख देता है. इस नाले में हरे-हरे मिर्च, गोभी और कई तरह के सब्जी अभी और मौजूद होती है.
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी पुराना है. यह वीडियो मार्च 2020 का है जिसे @igopalgoswami ट्विटर अकाउंट से फिर से ट्वीट किया गया है. यह घटना महाराष्ट्र के भिवंडी का था. इस मामले में आरोपी शख्स पर आईपीसी की धारा 273 के तहत केस दर्ज भी किया गया था.
ये भी पढ़ें: Video: पालतू बिल्ली का दिमाग फिरा और मालिक पर ही बोल दिया हमला, फिर जो उसे दौड़ाया..आपकी भी हंसी छूट जाएगी