Video: कैटवॉक के दौरान हाई हील्स के कारण रैंप पर गिरी मॉडल, फिर लिया हैरतअंगेज फैसला
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मॉडल को रैंप वॉक करते देखा जा रहा है. ये मॉडल हाई हील्स वाली सैंडल के कारण रैंप पर ही गिर गई.

Catwalk Viral Video: अक्सर हमने टीवी पर फैशन वीक या किसी बड़े फैशन प्रोग्राम का टेलिकास्ट जरूर ही देखा होगा. जिस दौरान बेहतरीन ड्रेस पहने मॉडल्स अपने जलवे बिखेरते नजर आती हैं. हर कोई रैंप वॉक कर रही मॉडल्स को देखने के लिए आतुर नजर आता है. विदेशों में होने वाले फैशन वीक और रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स कई बार अतरंगी ड्रेस में नजर आती हैं. जिन्हें पहन कर चल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें रैंप वॉक कर रही एक सुपर मॉडल अपने हाई हील्स वाली सैंडल से परेशान होकर रैंप पर ही गिर जाती है. जिसके कारण वह चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जानकारी के अनुसार यह वाक्या पेरिस में वैलेंटिनो के स्प्रिंग 2023 शो के दौरान देखने को मिला. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
it’s like every season valentino have an issue with their heels? pic.twitter.com/xtdw84YT3x
— michealla✨ (@PRADAXBBY) January 25, 2023
वायरल हो रही वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही है. वीडियो में हाई हील्स के कारण रैंप पर गिरी मॉडल का नाम क्रिस्टीन मैक्मेनेमी बनाता जा रहा है, जोकि 58 साल की अमेरिकी सुपरमॉडल हैं. वह पेरिस में वैलेंटिनो के स्प्रिंग 2023 शो के दौरान रैंप वॉक करते समय हाई हील वाली सैंडल के कारण गिर पड़ीं. जिसके बाद वह अपनी हील्स वाली सैंडल को उतारकर रैंप पर उठ खड़ी हुईं और फिर चलना जारी रखा.
View this post on Instagram
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर 25.7 मिलियन व्यूज (तकरीबन 2 करोड़ 57 लाख) और एक लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान नजर आए. यूजर्स कमेंट करते हुए बता रहे हैं कि हाई हील्स पहनने पर सावधानी से चलना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः मेट्रो में ही गिटार के साथ आतिफ असलम का गाना गाने लगा शख्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

