Trending Video: टोल नाके पर लड़ाई झगड़े होना आम बात है. कोई दबंग नेता हो या फिर कोई कथित वीआईपी, हमेशा से टोल देना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, जिसे लेकर अक्सर टोल नाकों पर बवाल हो जाता है. लोगों को लगता है कि ऐसा माहौल केवल भारत में ही देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं है, भारत में तो फास्टैग सिस्टम आ जाने के बाद से ऐसे मामलों में बहुत कमी आई है, ताजा वीडियो बांग्लादेश से है, जहां पर टोल न देने को लेकर भारी बवाल होता दिख रहा है. ट्रक में भरे करीब 50 लोग टोल नाके पर टोल कर्मियों से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं.
बांग्लादेश में टोल नाके पर टोल न देने को लेकर भारी कलेश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है, जहां टोल नाके पर टोल न देने को लेकर बवाल हो गया. एक लोडिंग ट्रक में करीब 50-60 लोग भरकर आए और टोल नाके पर उन्हें रोक लिया गया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर और उसमें बैठे लोगों की टोलकर्मियों से बहस बाजी हो गई, बहस बाजी में ट्रक चालक टोल देने से साफ मना करते हुए टोल कर्मियों से गेट खोलने को कह रहा है. देखते ही देखते वहां पर भीड़ इकट्ठी हो जाती है और बवाल मच जाता है. टोल कर्मी टोल लेने पर अड़े रहते हैं तो वहीं ट्रक चालक वहां से मुफ्त निकलने पर अड़ा रहकर ट्रक में बैठे लोगों की धौंस जमाता रहता है.
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो
तोड़ दिया टोल नाका
टोल पर बढ़ते बवाल के बीच टोलकर्मी किसी को फोन लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान ट्रक से एक शख्स निकलकर बाहर आता है और टोल नाके को ही तोड़ देता है. टोल नाके को तोड़ते देख ट्रक ड्राइवर भी ट्रक को स्टार्ट कर वहां से निकलने की कोशिश करता है. नाका पार करने पर ट्रक को वापस रोक लिया जाता है. लेकिन ट्रक में बैठे लोग इस बार उग्र हो जाते हैं और टोल दिए बगैर वहां से निकल लेते हैं. सारी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. यह घटना देख आपको पुराना भारत याद आ जाएगा जब फास्टैग नहीं हुआ करता था.
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
टोलकर्मी होते हैं खासे बदतमीज, बोले यूजर्स
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये इतने सारे लोग जा कहां रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...टोलकर्मी भी खासे बदतमीज होते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारतीय उपमहाद्वीप में हरकतें सभी की एक जैसी हैं.
यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा