लंबी दूरी तक घीसटती रही ट्रक की चपेट में आई कार, रोंगटे खड़े कर देगा हादसे का मंजर
Viral Video: इन दिनों एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के रातों की नींद उड़ाते नजर आ रहा है. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर काफी दूरी तक कार को घसीट कर ले जाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.
Accident Viral Video: आए दिन दुनियाभर में बड़ी तादाद में हादसे होते ही रहते हैं. जिनमें ज्यादातर हादसे लापरवाही के कारण होते हैं. सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बड़ी तादाद में लोगों को हादसों का शिकार होते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक ड्राइवर की लापरवाही के कारण उसका ट्रक एक कार को घसीटते हुए ले जाते देखा जा रहा है.
आमतौर पर हादसों के बाद लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक को मार खाने या फिर पुलिस से पकड़े जाने के डर के कारण वहां से भागते देखा जाता है. वीडियो में भी हमे ऐसा ही कुछ होते दिख रहा है. जिसमें एक ट्रक सड़क पर तेजी से आगे जाते हुए एक कार को घसीटते हुए आगे बढ़ते देखा जा रहा है. जिसे देख सड़क पर वाहन चला रहे लोग आवाज लगाकर उस ट्रक ड्राइवर को रुकने के लिए आवाज लगाते नजर आते हैं.
"I didn't see him" 🤣 pic.twitter.com/SA3Ii4lN3M
— OnlyBangers.eth (@OnlyBangersEth) April 22, 2023
ट्रक की चपेट में आई कार
वायरल हो रहे इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @OnlyBangersEth नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में हम एक ट्रक ड्राइवर को सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते देख रहे हैं. वीडियो में ट्रक के आगे एक कार को घसीटते हुए जाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की रूह कांप गई है. वहीं जब कई लोग ड्राइवर को आवाज लगाते हैं तो वह ट्रक को रोक देता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वीडियो में ट्रक ड्राइवर को यह कहते सुना जा सकता है कि उसे बिल्कुल भी नहीं पता था कि उसके ट्रक से एक कार का एक्सीडेंट हुआ है. फिलहाल वीडियो में ट्रक के रुकने के बाद कार से कुछ लोगों को सही-सलामत उतरते देखा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए हादसे के लिए ट्रक ड्राइवर को ही जिम्मेदार बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक किया हारवेस्टर मशीन पर हमला, होश उड़ा देगा वीडियो