Trending Video: झारखंड के जामताड़ा के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने भारत की विशाल सड़कों पर 25 साल बिताए हैं. हालांकि उन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए ट्रक चलाना शुरू किया, लेकिन उनका असली जुनून हमेशा से खाना बनाना रहा है. एक ऐसा शौक जिसने अप्रत्याशित रूप से उन्हें YouTube पर स्टार बना दिया. 1.86 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और अपने YouTube कमाई से एक नया घर खरीदने के साथ, राजेश के जीवन ने एक शानदार मोड़ लिया है. राजेश जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. वह अपना दिन सुबह 4 बजे शुरू करते हैं, चाहे वह कितनी भी देर से सोने गए हों, रात में शायद ही कभी 2-4 घंटे से अधिक सो पाते हैं.


एक महीने की अधिकतम कमाई 18 लाख रुपये


राजेश का YouTube चैनल, जहां वे सड़क पर फिल्माए गए खाना पकाने के वीडियो साझा करते हैं, आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है. जबकि वे ट्रक चलाने से हर महीने 25,000 से 30,000 रुपये कमाते हैं, उनका YouTube राजस्व हर महीने 4 लाख से 5 लाख रुपये के बीच है, जिसमें उनकी अधिकतम कमाई 10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. उन्होंने अपने व्लॉग से एक महीने में 18 लाख रुपये तक की कमाई की है. राजेश अपने पहले वीडियो को याद करते हुए कहते हैं कि मैंने उसमें अपना चेहरा नहीं दिखाया था, और मेरे बेटे ने उस वीडियो को शूट किया था जिसे 4.5 लाख बार देखा गया था.






यूट्यूब से कमाई कर खरीदा अपने सपनों का आशियाना


हाल ही में राजेश Siddharth R Kannan की पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी कमाई को लेकर खुलासा किया. यहां उन्होंने बताया कि यूट्यूब की कमाई से उन्होंने अपने सपनों का आशियाना भी बना लिया है. इसके अलावा अगर देखा जाए तो राजेश की कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जिन्होंने किसी मजबूरी के चलते आसमान छूने की उम्मीद खो दी है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से लाखों लोगों ने देखा है. यूजर्स का कहना है कि राजेश जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और अपने उस पेशे को पूरी ईमानदारी निभा रहे हैं जिससे उन्हें यह ख्याति हासिल हुई है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुरुषों की भीड़ ने अकेली महिला के साथ की मॉब लिंचिंग, वीडियो वायरल