Video: खाना नहीं दिया तो ड्राइवर ने रेस्टोरेंट में घुसा दिया ट्रक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: पुणे में एक ट्रक ड्राइवर को रेस्टोरेंट ने खाना नहीं दिया तो नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रेस्टोरेंट में घुसा कर वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
![Video: खाना नहीं दिया तो ड्राइवर ने रेस्टोरेंट में घुसा दिया ट्रक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो Truck driver rammed his truck into a restaurant after the restaurant did not provide food in pune Video: खाना नहीं दिया तो ड्राइवर ने रेस्टोरेंट में घुसा दिया ट्रक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/81dfc08d5762320ed1b49449f461cb671725701513889855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: खाना न देने पर अक्सर जानवर खूंखार हो जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इंसानों को खाना न मिलने पर खूंखार होते देखा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसने भी देखा वो हैरान रह गया, पुणे के एक रेस्टोरेंट में जब ट्रक चालक को खाना देने से मना कर दिया गया तो उसने शराब के नशे में धुत होकर ट्रक से रेस्टोरेंट को ही रौंदना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां खड़ी गाड़ियों और रेस्टोरेंट को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा.
खाना न देने पर ड्राइवर ने की जानवरों वाली हरकत!
पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यहां खाना न मिलने पर एक ट्रक ड्राइवर वहशीपन पर उतर आया जिसके चलते उसने भारी भरकम ट्रक को रेस्टोरेंट में घुसाने का प्रयास किया.घटना शुक्रवार रात की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार से ट्रक को रेस्टोरेंट में घुसाने का प्रयास कर रहा है. वह ट्रक से बार बार होटल के दरवाजे और दीवार पर जोरदार टक्कर मारता है जिससे वहां खड़े वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
VIDEO | Maharashtra: A truck driver rammed his vehicle into a hotel building in #Pune after he was reportedly denied food. The truck driver was allegedly drunk. The incident took place on Friday night.#PuneNews #maharashtranews
— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2024
(Source: Third Party)
(Full video available on… pic.twitter.com/TrPEF1ZxrA
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में राइड कैंसिल करने पर ऑटो वाले ने लड़की को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
चिल्लाते रहे लोग, नहीं माना ड्राइवर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक ड्राइवर सोलापुर से पुणे जा रहा था, इस दौरान वह हाईवे पर बने गोकुल होटल पर खाना खाने रुका था, जहां रेस्टोरेंट मालिक ने किसी वजह से उसे खाना देने से इनकार कर दिया. इसके बाद ड्राइवर का पारा मानों सातवें आसमान पर चला गया और उसने बाहर जाकर आव देखा न ताव, ट्रक में चाबी लगाकर पूरे के पूरे ट्रक को ही रेस्टोरेंट में घुसा दिया.ड्राइवर की इस हरकत को देख रेस्टोरेंट में जमा लोग इधर उधर भागने लगे और चिल्ला कर उसे रोकने की कोशिश करने लगे. लेकिन ट्रक ड्राइवर के ऊपर मानों भूत सवार था, उसने किसी की नहीं सुनी और वहां अच्छे खासे माल का नुकसान कर दिया.
यह भी पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट में अचानक बंद हो गया एसी, गर्मी से बेहोश होने लगे लोग- वीडियो वायरल
अनपढ़ है, इसे तो निबंध लिखना भी नहीं आता होगा, बोले यूजर्स
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने एक्स अकाउंट से घटना का वीडियो शेयर किया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह गरीब है, इससे Essay नहीं लिखवाया जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...ऐसा सिर्फ पुणे में ही हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Video: डोसा है या कुतुब मीनार? मलेशिया के रेस्टोरेंट का वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)