Watch: सड़क पर पलटा मछलियों से भरा ट्रक, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
Fish Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका मन जरूर दुखी होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मछलियों से लदा ट्रक सड़क पर पलट जाता है.
![Watch: सड़क पर पलटा मछलियों से भरा ट्रक, वीडियो देख सहम जाएंगे आप truck full of fish overturned on the road video viral on social media Watch: सड़क पर पलटा मछलियों से भरा ट्रक, वीडियो देख सहम जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/114500e1524a00a6678808452b78786c1657014013_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fish On Road: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन नए-नए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. ये वायरल वीडियो (Viral Video) कई बार तो हंसाने वाले होते हैं, तो कई बार कुछ ऐसे वीडियोज़ भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर मन सहम जाता है. ऐसे वीडियोज़ को देखकर बुरा भी लगता है, तो गुस्सा भी आता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप बेजुबान जलीय प्राणी (Water Species) को सड़क पर तड़पते देखेंगे. इस वीडियो को देख दिल और मन सहम जाएगा. आप इंसानियत और हमारे समाज पर उंगली भी उठाएंगे. ये वीडियो सच में दिल दुखाने वाला है.
View this post on Instagram
सड़क पर तड़प रही मछलियां
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर बड़ा सा ट्रक (Truck) पलटा हुआ है. जो ट्रक दुर्घटना का शिकार हुआ है, उसमें मछलियां (Fish) भरी हुई थी. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मछलियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा होगा, लेकिन ट्रक सड़क पर पलट गया और रास्ते पर मछलियां तड़प रही हैं.
ट्रक के पलटने के बाद मछलियों को तड़पता देख कोई भी सहम जाएगा. ये दृश्य मन को व्यथित करने वाला है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स को गुस्सा भी आ रहा है. इन मछलियों को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. जहां ये हादसा हुआ वहां का प्रशासनिक अमला भी नजर नहीं आ रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर beutefullplacee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये वीडियो 23 जून को अपलोड किया गया और अभी तक इसे 48 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- ‘बेचारी मछलियां.’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इन मछलियों को तड़पता देख मन दुखी हो रहा है.’
ये भी पढ़ें- CBSE Results: सीबीएसई के रिजल्ट में देरी के चक्कर में Funny Memes से भर गया इंटरनेट
ये भी पढ़ें- World's Costliest Mango: हर्ष गोयनका ने शेयर की दुनिया के सबसे महंगे आम' की तस्वीरें, दाम देखकर आंखे फट जाएंगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)