Truck Accident In China: दुनियाभर में हर दिन सैकड़ों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जाती है. साल भर में यह आंकड़ा लाखों की संख्या को पार कर जाता है. मैदानी इलाकों में ड्राइविंग करने की अपेक्षा पहाड़ी इलाकों में सफर करना काफी खतरनाक होता है. वहीं कुछ ही लोग होते हैं, जो इन सड़क हादसों में जिंदा बच निकलते हैं. हाल ही में चीन का एक ट्रक ड्राइवर भी ऐसी ही खतरनाक दुर्घटना में जिंदा बच निकला है.
खबरों के अनुसार, उत्तरी चीन में एक ट्रक ड्राइवर सड़क का शिकार होने के बाद तीन दिनों तक पहाड़ पर 300 फीट की उंचाई पर जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. इस घटना के दुनिया के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. क्योंकि ट्रक ड्राइवर का बचना नामुमकिन था. बताया जा रहा है कि वह पहाड़ पर 330 फीट की ऊंचाई पर बनी सड़क पर अपने ट्रक को लेकर जा रहा था, जिस वक्त फिसलने के कारण उसका ट्रक हादसे का शिकार हो गया.
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस जगह यह हादसा हुआ था वह पहाड़ के किनारे पर थी. इसमें सभी को हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रक समेत उसका ड्राइवर तीन दिनों तक पहाड़ और गहरी खाई के बीच हवा में झूलता रहा. बताया जा रहा है कि ट्रक का कुछ हिस्सा सड़क से नीचे खाई की ओर जा चुका था वहीं कुछ हिस्सा सड़क पर ही था.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय
फिलहाल खबरों के अनुसार, यह घटना 1 जनवरी की बताई जा रही है. जिसमें ड्राइवर को 4 जनवरी के दिन रेस्क्यू किया गया था. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट की मुख्य वजह ट्रक का साइज है, क्योंकि पहाड़ की उस सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण रास्ता काफी खराब हो गया था.