हमारे देश में सड़क पर सावधानी नहीं बरतने पर सबसे ज्यादा मौत होती है. सड़क पर होने वाले हादसो को कम करने के लिए लोगों को सड़क पर चलते समय पूरा ध्यान सामने से आ रहे वाहनों और अपनी गति पर देना चाहिए. अक्सर देखा गया है कि रोड क्रॉस करते समय होने वाली गलती से कई बार बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं. जिसमें ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं.


फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को चमत्कारिक रूप से खतरनाक सड़क हादसे में जिंदा बचते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला स्कूटी लेकर सड़क पार करने की कोशिश कर रही होती है, इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक फुल स्पीड में आते हुए महिला की स्कूटी को हिट कर देता है, जिसके बाद महिला हवा में उड़ते दिखाई देती है.






वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि मणिपाल के पास पेरमपल्ली इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला दूध लेकर वापस घर की ओर जा रही थी. फिलहाल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क हादसा काफी भयानक था, जिसमें महिला की स्कूटी के अगले पहिए के परखच्चे उड़ जाते हैं.


वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला पहले सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों के निकलने का इंतजार करती है. तभी उसके सामने एक बस आकर रुक जाती है, जिसके कारण वह उसके पीछे से आने वाले वाहन को नहीं देख पाती है. जिसके बाद वह अपनी स्कूटी को तेजी से चला कर सड़क पार करती है. तभी दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से उसकी भिडंत हो जाती है. फिलहाल सड़क हादसे में महिला की जान बच गई है. 


सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की अपील करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ का मानना है कि इस सड़क हादसे में महिला की गलती थी, उनका कहना है कि महिला को पहले सड़क के दोनों ओर देख कर ही वाहन को सड़क पर लाना चाहिए था.


इसे भी पढ़ेंः
IND vs SL: रोहित शर्मा के छक्के ने तोड़ दी दर्शक की नाक, हॉस्पिटल में लगाने पड़े टांके


 


पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिल रही दाल-रोटी, लोगों ने पूछा- जेल में हो?