Trending: फ्लोरिडा (Florida) में पिछले हफ्ते करीब 20 टन आलू के चिप्स और अन्य स्नैक्स (20 Thousand Kilo Potato Chips and Snacks) से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग पर काबू पाने वाले फायर ब्रिगेड और ट्रक से नीचे बहते हुए आलू के चिप्स के पैकेट की एक क्लिप ऑनलाइन अपलोड की गई है.


किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ओकाला फायर रेस्क्यू टीम ने एक पूर्व-कनेक्टेड होज़ लाइन और एक जेट स्ट्रीम का इस्तेमाल करके आग पर काबू पाने में सफल हुए. क्लिप में ट्रक से बाहर हजारों स्नैक्स के पैकेट गिरे पड़े दिखाई दे रहे हैं.


वीडियो देखें:


 






आलू चिप्स की मार्केट में होगी कमी ?


वीडियो को नेटीजेंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. यूजर्स ने जहां रेस्क्यू टीम की तारीफ की है वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर कुछ मजेदार कॉमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "जब आप इन्हें पचा लेते हैं तो आपके पेट में भी ऐसा ही दिखता है" एक अन्य यूजर ने उत्सुकतावश पूछा कि, "क्या अब आलू के चिप्स (Potato Chips) की कमी होगी?"  


ये भी पढ़ें:


Watch: बाढ़ में Selfie Stick लेकर दौड़ती महिला का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल


ये भी पढ़ें:


Free Food: ऐप में आई गड़बड़ी का हजारों कस्टमर ने उठाया फायदा, मुफ्त में ऑर्डर किया खाना-शराब