दिख गई साक्षात मौत! बर्फ में ट्रक फिसलने पर ड्राइवर ने छलांग लगाई, खाई में गिरा ट्रक; खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल
गनीमत ये रही कि ट्रक के खाई में गिरने से पहले ही चालक कूद गया, वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रक चालक की जिंदगी से जद्दोजहद दिखाई गई है.
सोशल मीडिया पर आपने कई सारे भयावह वीडियो देखे होंगे, जिन्हें देखने के बाद आपके मुंह से चीखें निकल जाती होंगी. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक चालक तब असंतुलित हो गया जब उसका ट्रक बर्फ पर फिसलने लगा. गनीमत ये रही कि ट्रक के खाई में गिरने से पहले ही चालक कूद गया, वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खाई में गिरा ट्रक
हिमाचल प्रदेश के मनाली से सोशल मीडिया पर भयावह फुटेज सामने आई, जहां एक शख्स उस समय बाल-बाल बच गया जब उसका ट्रक बर्फीली सड़क पर फिसलकर घाटी में गिर गया. बता दें, अन्य पहाड़ी राज्यों के साथ हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सोलांग वैली, मनाली...बीती रात का नजारा.#himachalpradesh #manalisnowfall pic.twitter.com/V5AEfBvAyW
— Ajay Banyal (@iAjay_Banyal) December 28, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी शहर में बर्फबारी के दौरान ट्रक बर्फीली सड़क पर फिसल रहा था. ट्रक का ड्राइवर, जो नीली जैकेट पहने हुए है, तुरंत वाहन से बाहर कूद जाता है और पहले तो ट्रक को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन खुद सड़क पर फिसल जाता है. फिर वह अपना संतुलन बनाए रखने के लिए ट्रक को छोड़ देता है और कुछ ही सेकंड में ट्रक घाटी में गिर जाता है.
बाल बाल बचा ट्रक चालक
इसी महीने की शुरुआत में भी ऐसी ही घटना हुई थी जब मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ने वाली अटल सुरंग के पास एक महिंद्रा थार बर्फ से ढकी सड़क से फिसल गई थी. कार का चालक चलती गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा. पहाड़ी राज्य में भारी बर्फबारी ने तबाही मचा दी है. शुक्रवार को कुल्लू पुलिस ने सोलंग और अटल सुरंग के बीच फंसे करीब 5,000 पर्यटकों को बचाया. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ताजा बर्फबारी के कारण करीब 1,000 पर्यटक और अन्य वाहन सोलंग नाला में फंस गए हैं.
यूजर्स ने दी सलाह
इन वाहनों में करीब 5,000 पर्यटक सवार थे. वाहनों और पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने बचा लिया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं. यूजर्स ने भी लोगों को सलाह दी है कि थोड़े से मजे के लिए अपनी और परिवार की जान को खतरे में ना डालें.