Trending Video: कहते हैं कि बच्चे अगर किसी से वफा करते हैं तो उसमें वो कभी धोखा नहीं देते. वफा कई तरह की होती है, कोई मोहब्बत में वफा करता है, तो कोई खुद से वफा करता है. एक ऐसी ही वफा होती है अपने फेवरेट सीरियल्स के साथ. बहुत से लोगों को आदत होती है खाना खाते हुए अपना पसंदीदा सीरियल देखने की. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा धारावाहिक कॉमेडी ड्रामा है जिसे भारतीय प्रशंसक पिछले 16 सालों से लगातार प्यार दे रहे हैं. ऐसे में कई लोग तारक मेहता सीरियल को खाना खाते हुए देखते हैं.लेकिन क्या आपने कभी शादी समारोह में किसी को खाना खाते हुए सीरियल का लुत्फ उठाते हुए देखा? अगर नहीं देखा तो आज जो हम आपको वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाह प्रशंसक हो तो ऐसा.


तारक मेहता के पीछे सबको भूल गया बच्चा


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटा बच्चा शादी समारोह में बैठकर खाने का लुत्फ उठा रहा है, लुत्फ उठाते हुए यह बच्चा फोन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा देख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बच्चे को खाना खाते हुए जब लोगों ने सीरियल का मजा उठाते हुए देखा तो लोगों ने कहा कि यही है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सच्चा फैन. कई लोग खाना खाते हुए इस सीरियल को देखते हैं और इस पर कई तरह के मीम्स भी बन चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग शादी में अपने अपने में व्यस्त हैं और बच्चे खेल रहे हैं. लेकिन यह बच्चा बिना किसी की परवाह किए अपने में ही खोया हुआ है, और शिद्दत के साथ अपने पसंदीदा सीरियल को देख रहा है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को Shivani Ramsinghani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 4 लाख 80 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. ऐसे में यूजर्स भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तारक मेहता सीरियल के बगैर खाना अधूरा है. एक और यूजर ने लिखा...पुराने एपिसोड्स की बात ही अलग है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मैं तो थिएटर में भी तारक मेहता ही देखता हूं.


यह भी पढ़ें: Video: मिल गया डॉली चाय वाले का भाई, भेलपुरी बनाने का स्टाइल देख आप भी बार-बार वीडियो देखेंगे